scorecardresearch
 

'डांस' के जरिए लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हैं ये कांस्टेबल, वायरल हुआ VIDEO

वीडियो में रंजीत सिंह इंदौर की एक बिजी रोड पर अपने डांस स्टेप्स करते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करते नजर आ रहे हैं. वो ट्रैफिक कंट्रोल करने के अपने अनोखे स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.

Advertisement
X
डांस मूव्स से ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं रंजीत सिंह (तस्वीर- Ranjeet Singh/Instagram)
डांस मूव्स से ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं रंजीत सिंह (तस्वीर- Ranjeet Singh/Instagram)

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अपने एक्स अकाउंट पर एक टैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है. जो अपने डांस के जरिए लोगों से नियमों का पालन कराते हैं. ये इंदौर के ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह हैं.

वो बीते 16 साल से इंदौर में ट्रैफिक मैनेज करते हैं. वो माइकल जैक्सन के 'मूनवॉक' डांस मूव्स के जरिए ऐसा करते हैं. वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्श में तेमजेन इमना अलोंग लिखते हैं, 'अपने मूव्स दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म का इंतजार मत करो, प्लेटफॉर्म को सही खुद बना लो!' 

वीडियो में रंजीत सिंह इंदौर की एक बिजी रोड पर अपने डांस स्टेप्स करते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करते नजर आ रहे हैं. वो ट्रैफिक कंट्रोल करने के अपने अनोखे स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.

उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2.34 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. लोग उनके साथ तस्वीर लेने के लिए भी काफी उत्सुक दिखाई देते हैं. जिन्हें वो बाद में अपने अकाउंट पर शेयर करते हैं. हाल में ही उन्होंने कॉमेडियन भारती सिंह के साथ क्लिक की अपनी तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement

रंजीत सिंह का जो वीडियो तेमजेन इम्ना अलोंग ने पोस्ट किया था, उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसे 31 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वहीं अलोंग के पोस्ट को अभी तक 49 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं.

लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तेमजेन सर, ये हमारे इंदौरी भैया हैं. इनके अंदाज-ए-ट्रैफिक संचालन के कई लोग कायल हैं. देश के सबसे साफ-सुथरे और स्वाद विविधता से भरपूर शहर में अब तक न गए हों तो जाकर देखिए, मन आपका भी झूम उठेगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह ! क्या बात है.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement