scorecardresearch
 

लंदन में 3 करोड़ की सैलरी का दावा करने वाला भारतीय हो रहा ट्रोल, लोग बोले- संभव ही नहीं

अच्छी सैलरी हर किसी का सपना होती है, खासकर भारतीयों के लिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स लंदन में 3 करोड़ से ज्यादा सैलरी कमाने का दावा कर रहा है. वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन कई लोग उसके इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
X
लंदन में भारतीय की 3 करोड़ सैलरी का दावा! Image Credit-@SalaryScale
लंदन में भारतीय की 3 करोड़ सैलरी का दावा! Image Credit-@SalaryScale

अच्छी सैलरी हर किसी का सपना होती है, खासकर भारतीयों के लिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स लंदन में 3 करोड़ से ज्यादा सैलरी कमाने का दावा कर रहा है. वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन कई लोग उसके इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज 'Salary Scale' पर शेयर किया गया है. इसमें भारतीय मूल के एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के साथ बातचीत की गई है. इस बैंकर ने अपनी शानदार कमाई और करियर के सफर से जुड़ी कई बातें शेयर की.

बैंकर की सैलरी का खुलासा


8 साल के अनुभव वाले इस इन्वेस्टमेंट बैंकर ने बताया कि वह हर साल ₹3.17 करोड़ (लगभग £300K GBP) कमाते हैं. हालांकि, उन्होंने वीडियो में अपनी सटीक सैलरी का खुलासा नहीं किया। जब उनसे इतनी बड़ी सैलरी के पीछे का राज पूछा गया, तो उन्होंने शिक्षा और सही समय पर सही जगह पर होने की अहमियत पर जोर दिया.

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Piyush Monga (@salaryscale)

उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में सफल होने के लिए शुरुआत से ही अनुभव हासिल करना बेहद जरूरी है. उन्होंने इंटर्नशिप के महत्व को खास तौर पर रेखांकित किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या न्यूयॉर्क के बैंकर लंदन के बैंकरों से ज्यादा कमाते हैं, तो उन्होंने बताया कि दोनों शहरों की सैलरी की तुलना करना पूरी तरह से उचित नहीं है, क्योंकि न्यूयॉर्क का सैलरी स्केल काफी ऊंचा है.

Advertisement

लोगों को क्यों नहीं हुआ यकीन?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने इस शख्स की सैलरी पर सवाल खड़े कर दिए. कुछ लोगों का कहना था कि लंदन में इतनी सैलरी हासिल करना लगभग असंभव है.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस दावे पर संदेह जताया. किसी ने कहा, '£300K' की सैलरी लंदन में? जहां औसत सैलरी £35,000 है, जो भारतीय रुपये में लगभग 37 लाख रुपये के बराबर है. यहां तक कि लंदन के मेयर को भी इतनी सैलरी नहीं मिलती, तो फिर यह शख्स इतनी बड़ी सैलरी कैसे कमा रहा है?

कई लोगों ने यह भी कहा कि यह सैलरी पूरी तरह से बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई है. वहीं, कुछ यूजर्स ने पेज पर केवल IT और बैंकिंग जैसे प्रोफेशन पर फोकस करने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने सुझाव दिया कि दूसरे क्षेत्रों के पेशेवरों को भी इस तरह के इंटरव्यू में शामिल किया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement