scorecardresearch
 

भारतीय मूल की दुल्हनें करा रहीं होने वाले दूल्हों की जासूसी

ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवारों में लड़कियों की शादी से पहले दूल्हों के बारे में पता करने के लिए जासूसों की सेवा लेने का चलन बढ़ गया है. ब्रिटेन आधारित कंपनियों का दावा है कि भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़े परिवारों की ओर से शादी से पहले सेवा लिए जाने की मांग बढ़ गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवारों में लड़कियों की शादी से पहले दूल्हों के बारे में पता करने के लिए जासूसों की सेवा लेने का चलन बढ़ गया है.

ब्रिटेन आधारित कंपनियों का दावा है कि भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़े परिवारों की ओर से शादी से पहले सेवा लिए जाने की मांग बढ़ गई है.

कौन सी कार चलाता है दूल्हा?
‘लॉयन इन्वेस्टीगेशंस’ के निदेशक राज सिंह ने बताया कि पृष्ठभूमि की जांच से लेकर खर्च की शुरुआत 100 पाउंड से होती है और कई हफ्तों की जासूसी के लिए 4,500 पाउंड तक लिए जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘ इनमें कई बातें शामिल होती हैं. कभी- कभार यह पता किया जाता है कि लड़का कौन सी कार चलाता है या कितनी शराब पीता है.’ सुखदेव मलहोत्रा (54) ने अपने होने वाले दामाद के बारे में पता करने के लिए सिंह की सेवा ली.

निश्चिंत होने के लिए जासूसी
मलहोत्रा ने कहा, ‘ मैंने इनकी सेवा ली क्योंकि मुझे इसको लेकर निश्चिंत होना था कि लड़के के बारे में सब कुछ ठीक है. जब पहली बार हम लड़के के परिवार वालों से मिले तो कुछ अच्छा महसूस नहीं हुआ क्योंकि वे इंग्लैंड में हमारी जिंदगी और मेरी बेटी की कमाई में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे.’

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement