राजस्थान के एक गांव में 35 वर्षीय एक शख्स ने छह साल की एक बच्ची के साथ विवाह किया है. मामला सामने आने के बाद से वो फरार है.
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार के एक शख्स ने अपने से 29 साल छोटी लड़की से विवाह रचाया है. गांववालों को मामला पता चल जाने के बाद से ये शख्स फरार है.
गंगरार के उपखंड अधिकारी ज्ञानमल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी रतन लाल जाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है. रिपोर्ट मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि रतन लाल द्वारा बीते बुधवार बच्ची के परिजनों की उपस्थिति में उससे विवाह रचाने की सूचना मिली है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.