scorecardresearch
 

यहां काला हुआ आसमान, लोग बोले - इस किताब में ऐसी है दुनिया के अंत की भविष्यवाणी

मेक्सिको के मेरिडा में स्थानीय लोग खासे दहशत में हैं. असल में शहर में टिड्डियों ने हमला किया है जिसे लोग दुनिया के अंत और  बाइबिल से जोड़कर देख रहे हैं. टिड्डियों के इस हमले के बाद स्थानीय लोगों की तरफ से कहा यही जा रहा है कि अब इंसानों को ईश्वर से अपने पापों की माफी मांग ही लेनी चाहिए.

Advertisement
X
मेक्सिको में टिड्डियों को देखकर स्थानीय लोग खासे दहशत में हैं और इसे दुनिया का अंत मान रहे हैं
मेक्सिको में टिड्डियों को देखकर स्थानीय लोग खासे दहशत में हैं और इसे दुनिया का अंत मान रहे हैं

दुनिया का अंत भयावह होने वाला है, इसे लेकर कई अलग अलग सिद्धांत हैं. तमाम भविष्यवाणियां ऐसी हैं, जिन्होंने ये दावा किया है कि, सब एक पल में ख़त्म होगा ऐसा भी नहीं है. हमें इसके संकेत मिलेंगे. विनाश के संदर्भ में बाइबिल से जुड़ी कुछ कहानियां और गाथाएं ऐसी हैं, जिनमें कुछ ऐसे कीड़ों का जिक्र है, जिनका समूह जब चलेगा तो आसमान ढंक जाएगा. टिड्डियों का मामला भी कुछ कुछ ऐसा ही है. विनाश को अंजाम देते हुए, ये जब एक जगह से दूसरी जगह जाती हैं तो लोग किस हद तक डर जाते हैं इसका अंदाजा मेक्सिको में हुई एक घटना से आसानी से लगाया जा सकता है. 

मेक्सिको के मेरिडा में स्थानीय लोग उस वक़्त दहशत में आ गए जब उन्होंने टिड्डी दल को अपने शहर के ऊपर से गुजरते हुए देखा. बताया जा रहा है कि जिस समय वहां से टिड्डियां गुजरीं पूरा आसमान काला हो गया. जिसे देखकर लोगों को बाइबिल की बात सही साबित होती दिखाई दी और एक पल को वो ये मान बैठे कि दुनिया खत्म होने वाली है. 

क्योंकि लोग बहुत डरे थे इसलिए राज्य ग्रामीण विकास सचिवालय (SEDER) ने घोषणा की कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी तरह के विनाश से बचने के उपाय शुरू कर रहे हैं. SEDER ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि टिड्डियां पास के जंगल में से आईं थीं जो जल्द ही वापस चली जाएंगी. 

टिड्डियों को देखकर खौफ में आए लोगों को संभालने के लिए SEDER भले ही अपने तर्क दे रहा हो लेकिन तमाम स्थानीय लोग हैं जो मान चुके हैं कि अब दुनिया का अंत निकट है इसलिए हमें पश्चाताप कर लेना चाहिए.

Advertisement

लोकल्स इन टिड्डियों को देखकर बहुत विचलित हो गए हैं. इसलिए तरह तरह की बातें हो रही हैं. कोई इसे प्लेग बता रहा है. तो कोई इसे ईश्वर द्वारा इंसानों को दी गई सजा मान रहा है. जो भी हो, लेकिन जिस तरह लोगों ने इन टिड्डियों को धर्म से जोड़ लिया है, माना जा रहा है उसी से स्थिति बद से बदतर हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement