scorecardresearch
 

भारत की World Cup फाइनल में एंट्री के बाद रोहित शर्मा का 12 साल पुरानी पोस्ट वायरल

India in ICC World Cup Final: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की एंट्री का बाद कप्तान रोहित शर्मा का 12 साल पुराना पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. साथ ही उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा का 12 साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है (तस्वीर- सोशल मीडिया)
रोहित शर्मा का 12 साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है (तस्वीर- सोशल मीडिया)

भारत ने बुधवार को हुए सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटा दी. इसी के साथ भारत की आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री हो गई है. भारत ने 70 रनों से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया गया था, मगर उसकी टीम 327 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. अकेले मोहम्मद शमी ने 7 विकेट ले लिए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी ने भारत को सेमीफाइनल का रास्ता पार करने में मदद की.

भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल तक आने में सफल हुआ है. ऐसे में ये उनके लिए गर्व से भरा क्षण होगा. भारत की जीत के जश्न के बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर रोहित शर्मा का 12 साल पुराना एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें वो भारत के वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण निराशा जता रहे थे. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा न बनने से वास्तव में बहुत निराश हूं.. मुझे यहां से मूव ऑन करने की जरूरत है.. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये एक बड़ा झटका था.. कोई राय.'

भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद ये पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है. कॉमेंट सेक्शन में लोग रोहित शर्मा की उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए सराहना कर रहे हैं. लोगों ने इस पर भी खुशी जाहिर की कि उन्होंने एक लंबा सफर तय कर लिया है. एक यूजर ने कहा, 'पहले निराशा और अब सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जीत की तरफ एक और कदम.'

Advertisement

भारत फाइनल के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक का सामना करेगा. इनके बीच आज यानी गुरुवार को सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला होना है. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल का मैच 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement