तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में उस वक्त लोग सहम गए जब शहर के सबसे व्यस्त इलाके में खड़ी एक इमारत हिलने लगी. धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग खतरनाक तरीके से एक तरफ झुक गई. यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में रहने वाले लोग तुरंत उससे बाहर निकल गए.
यह घटना हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके का है. यह एरिया शहर के पॉश इलाकों में एक है. गाचीबोवली के सिद्दिकी नगर में जी+4 इमारत एकदम से झुक गई थी. हालत ऐसी हो गई कि यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती थी. लोगों ने इस झुकी हुई इमारत की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
देखें वीडियो
खतरनाक तरीके से झुकी बिल्डिंग
बिल्डिंग के अचानक से हिलने और एक तरफ झुक जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई और अब इस मामले में एक्शन लिया गया है. अधिकारियों ने गाचीबोवली में झुकी हुई इमारत में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया.
इमारत होगी ध्वस्त
मौके पर पहुंचे जीएचएमसी और हाइड्रा के अधिकारियों ने पाया कि चार मंजिला इमारत खतरनाक तरीके से झुक गई है. इसके बाद अधिकारियों अंदर रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिर सभी को सेफ जगह पर भेज दिया गया है. जांच के बाद बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू किया गया है.
इस घटना की जांच के बाद स्थानीय माधापुर पुलिस ने अवैध निर्माण के लिए पड़ोसी इमारत के मालिक पर मामला दर्ज किया. इसके बाद बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा है.