ऐतिहासिक जगहों की खुदाई के दौरान हमेशा ही इतिहास में दफन राज खुलते हैं. ऐसी ही खुदाई एक 4400 साल पुराने ऐतिहासिक स्थान पर की गई. इसमें जो मिला, वो देख हर कोई हैरान रह गया. हजारों साल पहले लोग किस तरह रहा करते थे, इसका भी पता चला है. ये खुदाई मिस्र के पिरामिड में हुई. इसके भीतर सीक्रेट चैंबर्स मिले हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अक्सर पिरामिड के बारे में सोचकर लोगों को जहन में महज एक ट्रायंगल शेप की आकृति आती है. इसके भीतर क्या कुछ होता है, उस बारे में कभी कोई कुछ सोच ही नहीं पाता. लेकिन बीते कुछ वर्षों से इनकी खुदाई हो रही है.
साहुरा के पिरामिड में पुरातत्वविदों को हाल में ही पांचवें राजवंश के मिस्र के फिरौन साहुर के लिए बनाई गई संरचना के भीतर कई कमरे मिले हैं. साल 2019 से 47 मीटर ऊंचे इस पिरामिड को और अधिक ढहने से रोकने और भीतर के कमरों को साफ करने के लिए एक पुनर्स्थापना परियोजना चल रही है. इसी के तहत टीम ने एक ऐसे कॉरिडोर को साफ किया, जो पहले बंद रहा करता था. जब इसे खोला गया, तो अंदर नए चैंबर मिले.

ऐसा माना जा रहा है कि इंसानों ने इन जगहों को हजारों सालों से नहीं देखा है. पिरामिड की खुदाई सबसे पहले साल 1836 में ब्रिटिश इंजीनियर जॉन शे पेरिंग ने की थी.

पेरिंग को खोज के लिए विस्फोटक जैसे विनाशकारी तरीकों का इस्तेमाल करने और आंतरिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए जाना जाता है. इस बार वुर्जबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पिरामिडों का सर्वेक्षण करने और इसकी संरचना को संरक्षित करने में मदद करने के लिए योजना बनाई. इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
साहुरा का पिरामिड अबुसिर के कब्रिस्तान में स्थित है, जो प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश के फिरौन का दफन स्थल था. ये पिरामिड कई तरह के पत्थरों के इस्तेमाल से बना है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जब पहली बार इसे बनाया गया था, तब यह दिखने में अलग होगा. इसका बाहरी हिस्सा चिकने किनारे वाले चूना पत्थर की ढलाई वाले पत्थरों से बना होगा.