scorecardresearch
 

UPSC के छात्रों को हनुमान जी बनकर पढ़ाने पहुंचा टीचर, लोग बोले- धर्म का मजाक बनाना बंद करो!

देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की काफी चर्चा हुई थी. इसी दौरान कई ऐसे शिक्षक भी सामने आए, जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गए. लेकिन इस अनोखी राह में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई.अब शिक्षक भी अपने ऑनलाइन क्लासेस के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने लगे हैं.

Advertisement
X
UPSC के छात्रों को हनुमान जी बनकर पढ़ाने पहुंचा टीचर
UPSC के छात्रों को हनुमान जी बनकर पढ़ाने पहुंचा टीचर

देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की काफी चर्चा हुई थी. इसी दौरान कई ऐसे शिक्षक भी सामने आए, जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गए. लेकिन इस अनोखी राह में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई.अब शिक्षक भी अपने ऑनलाइन क्लासेस के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने लगे हैं.

इन दिनों ऐसा ही एक ऑनलाइन क्लास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 'हनुमान जी IAS क्लासेस' नाम से यूट्यूब चैनल चला रहा है. यह शख्स हनुमान जी जैसा दिखने के लिए वस्त्र और मुकुट पहनकर, गदा लेकर पढ़ाने आता है. क्लास की शुरुआत में वह कहता है, 'जय सियाराम साथियों, हनुमान जी क्लासेस में आपका स्वागत है.'

सोशल मीडिया पर 'हनुमान जी IAS क्लासेस' की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोग इसे देखकर नाराजगी जता रहे हैं, तो कुछ इसे धर्म का अपमान कह रहे हैं.

पहले देखिए इनका वायरल वीडियो

 


बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब चैनल सिर्फ दो हफ्ते पहले शुरू हुआ है. चैनल पर दावा किया जा रहा है कि यह IAS की कोचिंग प्रदान करता है. सिंधु सभ्यता से लेकर 'कैसे पढ़ाई करें' जैसे विषयों पर वीडियो अपलोड किए गए हैं. हर वीडियो में शख्स हनुमान जी के वेश में, मुकुट और गदा लेकर पढ़ाता नजर आता है. हालांकि, चैनल के किसी भी वीडियो में शख्स अपनी असली पहचान सामने नहीं लाता.

Advertisement

वीडियो देखकर लोग भड़के


महज दो हफ्तों में ही 'हनुमान जी IAS क्लासेस' की क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई कई लोग इसे धार्मिक भावनाओं का मजाक बता रहे हैं. एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, 'धंधा चलाने के चक्कर में भगवान का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचा रहे.

एक अन्य ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी IAS की कोचिंग दे रहे हैं. सबका सिलेक्शन पक्का है.' किसी ने लिखा, 'ट्रेंडिंग में आने के लिए लोग हर हद पार कर रहे हैं.' वहीं, एक यूजर ने तीखा कमेंट किया, 'अगर अब भी IAS नहीं बन पाए, तो लानत है.'

कुछ लोगों का मानना है कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का नाम लेकर कुछ भी ट्रेंड में लाने की कोशिश करना शर्मनाक है. यह साफ तौर पर भगवान का अपमान है.'


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement