scorecardresearch
 

जिस पानी से नहाओ, वो पानी दे देना... जब महिला खिलाड़ी से फैंस ने की अजीबोगरीब डिमांड

मशहूर होना सिर्फ शोहरत ही नहीं, कई बार मुसीबतें भी साथ लाता है.खासकर जब आप एक सोशल मीडिया सेंसेशन हो. आपके फैंस कभी-कभी ऐसी मांगें कर बैठते हैं कि सुनकर आप हैरान रह जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ मशहूर एलएसयू जिमनास्ट और अरबपति सोशल मीडिया ओलिविया लिव्वी डन के साथ, जिन्होंने हाल ही में अपने एक फैन की अजीबो-गरीब डिमांड का खुलासा किया.

Advertisement
X
जब महिला खिलाड़ी से फैंस ने की अजीबोगरीब डिमांड  Photo Credit-livvydunne/Insta
जब महिला खिलाड़ी से फैंस ने की अजीबोगरीब डिमांड Photo Credit-livvydunne/Insta

मशहूर होना सिर्फ शोहरत ही नहीं, कई बार मुसीबतें भी साथ लाता है.खासकर जब आप एक सोशल मीडिया सेंसेशन हो. आपके फैंस कभी-कभी ऐसी मांगें कर बैठते हैं कि सुनकर आप हैरान रह जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ मशहूर एलएसयू जिमनास्ट और अरबपति सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओलिविया लिव्वी डन के साथ, जिन्होंने हाल ही में अपने एक फैन की अजीबो-गरीब डिमांड का खुलासा किया.

फैंस ने की नहाने के पानी की मांग

21 साल की उम्र में ही अरबपति बन चुकीं लिव्वी डन ने बताया कि उनके एक फैन ने उनसे उनके नहाने के पानी की मांग की थी. यह घटना सुनकर उनके फॉलोअर्स और फैन्स के बीच खलबली मच गई. लिव्वी, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में इस अजीब घटना को अपने पॉडकास्ट 'बेस्ट ऑफ बोथ वर्ल्ड्स विद फ्लाउ’जे' में शेयर किया.

'लोग मुझसे नहाने के पानी के लिए भीख मांग रहे हैं'

अपने साथी एथलीट फ्लाउजे जॉनसन के साथ बातचीत के दौरान लिव्वी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने सोशल मीडिया के कमेंट सेक्शन में लगातार ऐसे मैसेज मिलते थे, जिनमें लोग उनसे उनके नहाने के पानी की डिमांड कर रहे थे. उन्होंने हंसते हुए कहा-मुझे यह देखकर ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है? लोग मुझसे नहाने के पानी के लिए भीख मांग रहे हैं.

Advertisement

लिव्वी ने इस घटना को मजाक में लेते हुए कहा कि अब इस तरह की डिमांड्स काफी कम हो गई हैं, लेकिन यह एक्सपियरेंस उनके लिए बेहद अजीब और यादगार रहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्सर इस तरह की कमेंट को हल्के में लेती हैं, लेकिन कई बार उनके रूप-रंग को लेकर किए गए कमेंट्स से वह परेशान हो जाती हैं.

लिव्वी डन अक्सर अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Olivia Dunne (@livvydunne)

 

 'मेरी कामयाबी सिर्फ खूबसूरती की वजह से नहीं'

लिव्वी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कामयाबी सिर्फ उनकी खूबसूरती की वजह से नहीं है. उन्होंने कहा -सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात तब होती है जब लोग कहते हैं, वह इस सब की हकदार नहीं है जो उसके पास है. या जिमनास्टिक कोई असली खेल नहीं है. अगर आप मेरी जगह होते, तो क्या आप ऐसा ही कहते?

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लिव्वी के फैंस और फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया मिलीजुली रही.कुछ लोग इसे बेहद अजीब मानते हैं, तो कुछ इसे उनके स्टारडम का हिस्सा समझते हैं. हालांकि, यह घटना एक बार फिर इस बात को साबित करती है कि मशहूर होना हर बार आसान नहीं होता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement