scorecardresearch
 

बढ़िया नौकरी, लाखों में सैलरी... लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं, इंजीनियर लड़के का दर्द

सोशल मीडिया पर 24 साल के एक इंजीनियर का पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक, करीब 5 लाख रुपये हर महीने कमाने वाला ये इंजीनियर लाइफ में 'अकेलेपन' से जूझ रहा है. 

Advertisement
X
इंजीनियर युवक का पोस्ट वायरल (सांकेतिक फोटो- गेटी)
इंजीनियर युवक का पोस्ट वायरल (सांकेतिक फोटो- गेटी)

क्या पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है? इस सवाल पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर 24 साल के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर का पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक, करीब 5 लाख रुपये हर महीने कमाने वाला ये इंजीनियर लाइफ में 'अकेलेपन' से जूझ रहा है. 

पोस्ट मूल रूप से Grapevine App पर की गई थी, जिसका स्क्रीनशॉट हाल ही में ट्विटर यूजर Sukhada ने शेयर किया है. जो अब काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'दूसरा भारत.' उनके इस ट्वीट को 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया है. 

58 लाख का पैकेज, मगर अकेलेपन से परेशान!

खुद को सॉफ्टवेर इंजीनियर बताने वाले शख्स ने पोस्ट में लिखा- 'जीवन में अजीबोगरीब स्थिति में हूं. मैं बेंगलुरु स्थित एक FAANG कंपनी में 24 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, जिसके पास 2.9 साल का एक्सपीरियंस है. 58 लाख रुपये सालाना का पैकेज भी है, जो कि एक अच्छी लाइफ जीने के लिए पर्याप्त है. लेकिन मैं अपने जीवन में हमेशा परेशान और अकेला रहता हूं. मेरे पास समय बिताने के लिए कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.'

लड़के ने आगे लिखा कि मेरे अन्य सभी दोस्त अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त हैं. यहां तक ​​कि मेरी वर्क लाइफ भी बोरिंग है, क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत से एक ही कंपनी के साथ हूं और हर दिन एक ही तरह की चीजें करता हूं. अब मैं काम पर नई चुनौतियों और विकास के अवसरों का इंतजार नहीं करता हूं. कृपया सलाह दें कि मुझे अपने जीवन को और अधिक रोचक बनाने के लिए क्या करना चाहिए. और हां, 'जिम जाओ' मत कहना, क्योंकि मैं पहले ही जा चुका हूं.

Advertisement

यूजर्स बोले- संघर्ष ही जीवन है 

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- जीवन है तो संघर्ष है. दूसरे ने कहा- अकेलापन आधुनिक जीवन का अभिशाप है. तीसरे ने कहा- भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने और अपनों के लिए वक्त निकालना होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- पैसा बहुत कुछ है, लेकिन सबकुछ नहीं. 
  
एक और यूजर ने कहा- पैसा संतुष्टि प्रदान कर सकता है लेकिन आमतौर पर खुशी पाने के लिए सामाजिक/भावनात्मक जुड़ाव की आवश्यकता होती है. फिलहाल, पोस्ट को डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  


क्या बढ़ती जा रही है लोगों की जिंदगी?

Advertisement
Advertisement