scorecardresearch
 

'मेरा प्‍लान या भगवान का...', IAS ने सिखाया जिंदगी का पाठ, ट्वीट VIRAL

IAS Motivational Tweet: 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का एक ट्वीट चर्चा में हैं, इस ट्वीट में उन्‍होंने मोटिवेशनल ड्राइंग शेयर की है. अवनीश शरण ने इस ड्राइंग के माध्‍यम से जिंदगी का पाठ समझाने की कोशिश की है. अवनीश शरण के पहले भी कई ट्वीट वायरल हो चुके हैं.

Advertisement
X
IAS अवनीश शरण का ट्ववीट चर्चा में है (Credit: Twitter/Awanish Sharan)
IAS अवनीश शरण का ट्ववीट चर्चा में है (Credit: Twitter/Awanish Sharan)

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर मौजूदगी रखने वाले लोगों के लिए आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) जाना-माना नाम हैं. वह अक्‍सर कई मोटिवेशनल ट्वीट करते रहते हैं. उनका हालिया ट्वीट चर्चा में हैं. इस ट्वीट में उन्‍होंने 'मेरा प्‍लान' (My Plan) और 'भगवान का प्‍लान' (God's Plan) से संबंधित ड्राइंग शेयर की है. जो वायरल हो रही है. 

IAS अवनीश शरण ने इसे 14 अक्‍टूबर को शेयर किया. 'मेरा प्‍लान' के आगे एक सीधा रास्‍ता दिख रहा है. उसमें कोई भी बाधा नजर नहीं आ रही है. वह एकदम सीधा सपाट है. ड्राइंग में जो 'भगवान का प्‍लान' दिखाया गया है, उसमें कुछ बाधाएं नजर आ रही हैं. लिखा है- 'कभी-कभी भगवान चीजों को वैसा नहीं करते हैं जैसा हम सोचते हैं कि वो होनी चाहिए, लेकिन भगवान के पास हमारे जीवन के लिए एक परफेक्‍ट प्‍लान है'.

इसके बाद तो कई यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर रिएक्‍शन दिए. कई लोग अवनीश शरण के ट्वीट पर सहमत नजर आए. यूजर्स ने इस ड्राइंग के साथ सहमति भी दर्ज की. एक यूजर ने लिखा- आखिर भगवान मेरे लिए प्‍लान क्‍यों बनाएगा, मैं तो पहले से ही उनके प्‍लान में शामिल हूं. 

Advertisement

 

अन्‍य यूजर ने लिखा, कभी-कभी भगवान हमें बहुत लंबा इंतजार करवाता है. इस तरह हमारी उम्मीदों को झटका लगता है. फिर भी हम उस पर विश्‍वास करते हैं. वो कहा जाता है ना...'देर है अंधेर नहीं'. 

कुछ यूजर्स ने लिखा कि यही असल में जिंदगी हैं, जो चीज ड्राइंग में दिखाई गई है. अवनीश शरण के इस ट्वीट को 500 से ज्‍यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. 


कौन हैं अवनीश शरण?  
अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) 2009 IAS बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. उनके कई ट्वीट पहले भी वायरल हो चुके हैं. एक ट्वीट में उन्‍होंने बताया था कि वह 13 बार फेल हुए थे. अवनीश शरण इससे पहले तब भी चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने 10वीं क्‍लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 10वीं कक्षा में IAS अवनीश शरण की थर्ड डिवीजन आई थी. 


 

Advertisement
Advertisement