
एक लड़की, करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा कर एक लड़के से पहली बार मिलने पहुंची. फिर उस लड़के से उसे प्यार हो गया.
ऑनलाइन चेस खेलते हुए लड़की उससे ऑनलाइन मिली थी. ऑनलाइन बातचीत में लड़के ने ब्रिटेन के पब की तारीफ की, यह सुनकर लड़की न्यूयॉर्क से मैनचेस्टर पहुंच गई थी.
फेलिसिया डिसाल्वो (21) न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं. ऑनलाइन चेस खेलते हुए उनकी दोस्ती जक ब्रॉडहर्स्ट से हुई. जक ने फेलिसया से बातचीत में वेदरस्पून्स (Wetherspoons) पब की जमकर तारीफ की थी. यही बात सुनकर वह हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर ब्रिटेन पहुंची और जक से मुलाकात की. जक से मुलाकात प्यार में बदल गई.
पांच दिन फेलिसिया ब्रिटेन में रहीं, इन पांचों दिन वह जक के साथ वेदरस्पूंस पब की मैनचेस्टर में मौजूद ब्रांच 'द मून अंडर वाटर' (The Moon Under Water) गईं. पब में उन्होंने फिश एंड चिप्स वगैरह खाया. इस मुलाकात के दौरान ही फेलिसया का दिल जक पर आ गया और वह उन्हें प्यार करने लगीं.

22 साल के जक ने बताया कि वह हमेशा ही वेदरस्पूंस पब की तारीफ किया करते थे. वह बताते थे कि यह पब कितना शानदार है. जक को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि फेलिसिया को पब का माहौल काफी पसंद आएगा.
हालांकि, जक यह भी चाहते थे कि दोनों एक दूसरे के आमने-सामने बैठकर बातें करें, ताकि एक दूसरे को जान सकें.
फेलिसिया का फ्लाइट पर खर्चा 1 लाख रुपए का हुआ. उन्होंने कहा कि जब वह पब में पहुंची तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. यहां पहुंचकर वह यही सोच रही थी कि काश ऐसा पब अमेरिका में भी होता.
वैसे, फेलिसिया फिर से यॉर्क (York) में मौजूद वेदरस्पूंस पब में जाने की सोच रही हैं. जक इसी शहर में मनोविज्ञान की पढ़ाई करने के लिए जाने वाले हैं.