scorecardresearch
 

ये ट्रेन बनी है इंटरनेट सेंसेशन, रातभर के सफर में Night Club का मजा लेते हैं लोग

खास शाम के समय नूर्नबर्ग से चलने वाली ये 'टेक्नो ट्रेन नूर्नबर्ग' सात घंटे की नॉन-स्टॉप यात्रा कराती है. इस पूरे सफर में यात्री पार्टी करते हैं जिसमें डांस, म्यूजिक खाना- पीना और ड्रिंक भी होती है.

Advertisement
X
जर्मनी की ट्रेन पार्टी
जर्मनी की ट्रेन पार्टी

आम तौर पर लोग पार्टी के लिए पब और क्लब्स में जाते हैं. यहां शानदार म्यूजिक और माहौल में जमकर मस्ती और खाना पीना होता है. लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन पब देखा है? जी हां जर्मनी में इन दिनों एक ऐसी ही ट्रेन चल पड़ी है. जर्मनी में हाल में एक अनोखा ईवेंट शुरू किया गया है. इसमें लोग कुल 7 घंटे के एक ट्रेन के सफर में नाइट कल्ब जैसी शानदार पार्टी कर रहे हैं. साथ ही खिड़की से सफर के नजारों का मजा भी ले रहे हैं.

खास शाम के समय नूर्नबर्ग से चलने वाली ये 'टेक्नो ट्रेन नूर्नबर्ग' सात घंटे की नॉन-स्टॉप यात्रा कराती है. नूर्नबर्ग अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक दृश्य के लिए जाना जाता है. यह ट्रेन सुंदर बवेरिया से होकर गुजरती है और यात्रियों को जर्मन रूरल इलाकों का मनमोहक नजार दिखाती है और सुबह होने तक म्यूनिख में जाकर रुकती है.


 
शाम होते ही इस ट्रेन का टिकट ले चुके लोग इसमें चढ़ते हैं और 7 घंटों तक डांस फ्लोर और म्यूजिक से लेकर ड्रिंक और खाने पीने का मजा लेते है। ट्रेन के डब्बों में पूरे वक्त टेक्नो म्यूजिक गूंजता है, जो पार्टी में आने वालों के लिए एक अनोखा अनुभव होता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एक चलता फिरता ट्रेन  पब है.

बाहर के शानदार नजारे और नाइट लाइट्स के साथ ट्रेन के म्यूजिक पार्टी को अलग ही वाइब देता है. जैसे ही ट्रेन सुरंगों और ओवर ब्रिजों से होकर गुजरती है तो लोग खूब हूंटिंग और मौज-मस्ती करते हैं. इंस्टाग्राम पर जब इस मजेदार ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement