अमेरिका के फ्लोरिडा के एक व्यक्ति पर यौन शोषण और हमले के 1,200 आरोप लगाए गए हैं. इनमें नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि बीते छह सालों के दौरान 31 वर्षीय रॉबर्ट कोटा ने 12 से 18 साल की उम्र की कई लड़कियों को निशाना बनाया.
रॉबर्ट कोटा के बारे में एक स्थानीय पादरी ने पुलिस को सूचना दी थी. गिरफ्तारी से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार, एक पीड़िता ने अधिकारियों को बताया कि जब वह 7 साल की थी, तब से कोटा के साथ उसका यौन संबंध था. लड़की ने कहा कि कोटा ने उसे बताया था कि यौन कृत्य स्नेह दिखाने के तरीके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2020 में, एक पीड़िता की मां ने यौन संबंध रखने के बारे में कोटा से सवाल किया था. जवाब में कोटा ने लड़की पर बंदूक तान दी थी. फिर उसे गंभीर हमले और घरेलू हिंसा के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद ही अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर रॉबर्ट कोटा की विस्तृत जांच शुरू कर दी थी.
जब यौन उत्पीड़न और हमले के लिए कोटा को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारी पहुंचे तो उसने बताया कि वह कार्रवाई से हैरान नहीं है. कोटा को एस्कैम्बिया काउंटी जेल में रखा गया है.
पादरी ने पुलिस को दी थी सूचना
असल में कोटा अपनी कुछ समस्याओं को लेकर एक स्थानीय पादरी से मिलने के लिए गया था. कोटा ने पादरी से कहा कि उसे अपने किसी विचार के साथ समस्या महसूस हो रही है जो विचार चर्च गाइडलाइन की किताब में भी लिखे हुए हैं. इसी बातचीत के दौरान पादरी को कोटा के अपराधों को लेकर शक हो गया. पादरी से कोटा से कहा कि उसे पुलिस के पास जाना चाहिए. इसके बाद पादरी ने खुद पुलिस को सूचना दी.