scorecardresearch
 

मिलिए, 2017 में जन्मी ब्रिटेन की पहली बच्ची से...

ब्रिटेन में जन्म लेने वाली एलीना की उम्र मात्र चार दिन है. पर अपने स्पेशल बर्थ टाइमिंग की वजह से वो बेहद खास बच्ची बन गई हैं. आप जानिये क्या है एलीना की बर्थ टाइमिंग...

Advertisement
X
Photo: Facebook.com/Sandwell and West Birmingham Hospitals
Photo: Facebook.com/Sandwell and West Birmingham Hospitals

भारतीय मूल की एलीना आजकल सुर्ख‍ियों में छाई हुई हैं. जानते हैं क्यों... उनकी स्पेशल बर्थ टाइमिंग की वजह से.

ब्रिटेन में साल 2017 में जन्म लेने वाली वह पहली बच्ची बन गई हैं. भारतीय मूल की एलीना कुमारी का जन्म दरअसल, ठीक 12:01 मिनट पर हुआ. 35 साल की भारती देवी ने बर्मिंघम सिटी अस्पताल में एलीना को जन्म दिया. जन्म के वक्त बच्ची का वजन 6 पाउंड और 8 औंस था.

भारती देवी ने 'द सन' को बताया कि 'एलीना, ड्यू डेट से पांच दिन बाद आई है. पहले मुझे लगा कि साल 2016 में ही उसका जन्म होगा. पर लेबर पेन जितनी देर तक रहा, उससे मुझे लगा कि हो सकता है उसका जन्म साल 2017 में हो.'

अनोखा रिकॉर्ड, 64 साल की उम्र में बनी मां

भारती ने कहा कि 'हमने मिडनाइट न्यूईयर नहीं मनाया. क्योंकि तब एलीना जन्म लेने ही वाली थी. पर मैं ये सोचकर बहुत खुश और उत्साहित हूं कि ए‍लीना 2017 में जन्म लेने वाली ब्रिटेन की पहली बच्ची है.'

Advertisement

केरलः अस्पताल के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

एलीना के पिता अश्व‍िनी कुमार भी इस बात से बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि 'एलीना और उनकी मां भारती दोनों ही स्वस्थ हैं, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है. न्यू ईयर हमारे बहुत स्पेशल बन गया है.'

Advertisement
Advertisement