scorecardresearch
 

खतरनाक जगह, फिर भी कार चलाने आते हैं लोग

अमेरिका के उटाह में टाउन ऑफ मॉब है. यह जगह खतरनाक पहाड़ों पर गाड़ी चलाने के लिए फेमस है. हालांकि, यहां कमजोर दिल वाले को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं मिलती.

Advertisement
X
एडवेंचर के लिए यहां आते हैं लोग
एडवेंचर के लिए यहां आते हैं लोग

अमेरिका के उटाह में 'टाउन ऑफ मॉब' है. यह जगह खतरनाक पहाड़ियों पर गाड़ी चलाने के लिए फेमस है. हालांकि, यहां कमजोर दिल वाले को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं मिलती.

एडवेंचर के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी लोग यहां पहुंचते हैं. कई लोग जहां माउंटेन बाइकिंग करना पसंद करते हैं, वहीं कई लोग खतरनाक फोर व्हील ड्राइव करते हैं. यहां सबसे मशहूर ट्रैक है हेल रिवेंज. 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक में कई जगहों पर गाड़ी को पार कराना आसान नहीं होता.

पहाड़ी के टॉप पर पहुंचना एडवेंचर पसंद लोगों के लिए किसी जीत से कम नहीं होता. साथ ही टॉप से अमेरिका की खूबसूरत घाटी भी देखने को मिलती है. पास में कोलोराडो नदी भी है जो इस जगह को खास बनाती है. एस्कलेटर और ब्लैक होल ट्रैक भी यहां काफी फेमस है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाउन ऑफ मॉब में गाड़ी चलाना रोलरकोस्टर से भी मुश्किल है. ड्राइवरों को इस दौरान एडवांस्ड इक्विपमेंट रखने पड़ते हैं.



Feature Image Sourced

Advertisement
Advertisement