scorecardresearch
 

उड़ते हॉट एयर बैलून में लगी आग, दहशत में यात्रियों ने लगा दी छलांग! खौफनाक VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान में उड़ते हॉट एयर बैलून में अचानक आग लग जाती है. इसमें यात्री सवार होते हैं. डर के मारे वो बैलून से छलांग लगा देते हैं. मंजर डरा देने वाला था. 

Advertisement
X
हवा में उड़ते Hot Air Balloon में लगी आग (फोटो- ट्विटर)
हवा में उड़ते Hot Air Balloon में लगी आग (फोटो- ट्विटर)

हवा में उड़ रहे एक हॉट एयर बैलून में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग लगने के बाद बैलून में सवार यात्री नीचे कूद गए. इस हादसे में एक बच्चा भी झुलस गया. घटना अमेरिका (America) से सटे मेक्सिको (Mexico) की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेक्सिको की सरकार ने बताया कि आग लगने के बाद बैलून में सवार यात्री उससे कूद गए थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक बच्चे के झुलसने की सूचना है. बैलून मेक्सिको सिटी से 70 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में टियोतिहुआकैन पुरातत्व स्थल के ऊपर काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था. यहां काफी संख्या में हॉट एयर बैलून में सवारी के शौकीन लोग आते हैं. 

मरने वाले यात्रियों की पहचान एक 39 वर्षीय महिला और एक 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है. हालांकि, उनके नाम नहीं बताए गए हैं. वहीं, हादसे में एक बच्चे का चेहरा आग से झुलस गया. उसका पैर भी फ्रैक्चर हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान में उड़ते हॉट एयर बैलून में अचानक आग लग जाती है. इसमें यात्री सवार होते हैं. उनके बीच चीख-पुकार मच जाती है. डर के मारे वो बैलून से छलांग लगा देते हैं. वहीं, नीचे मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगते हैं. मंजर डरा देने वाला था. 

Advertisement

ट्विटर पर इस वीडियो को @Lerpc75 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे अब तक 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- मंजर खौफनाक था. दूसरे ने कहा- सर्विस प्रोवाइडर पर एक्शन होना चाहिए. तीसरे ने लिखा- ऐसे एडवेंचर वाली चीजों में रिस्क होता है. 
 


Tornado in America: अमेरिका में टॉरनेडो का कहर, कई शहरों में भयंकर तबाही

Advertisement
Advertisement