अपने फनी ट्वीट्स के लिए पहचान रखने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनके सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. लोग इनपर रियेक्ट करते हैं. अपना ओपिनियन देते हैं और फिर नजारा उस डेबिट जैसा होता है जहां एक पक्ष रहता है. दूसरा विपक्ष. वॉन ने एक बार फिर लोगों को बहस का मौका दे दिया है. उन्होंने फुटपाथ पर बैठकर नाई से बाल कटवाए हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
यूजर्स वॉन का ये अंदाज देखकर नहीं रोक पाए हैं.हमेशा की तरह एक बार फिर वॉन के इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो गयी है. वॉन का ये वीडियो को मुंबई के ऑर्मिस्टन रोड का बताया जा रहा है. दिवाली से ठीक पहले रिलीज किए गए वीडियो को वॉन ने 'दिवाली पार्टी ट्रिम' की संज्ञा दी है और इसे खूब एन्जॉय किया है.
वीडियो देखें तो मिलता है कि बाल कटाने और हेड मसाज लेने के बाद वॉन कुर्सी पर बैठे रिलैक्स कर रहे हैं. अपने पोस्ट में वॉन ने लोगों को उस नाई के बारे में भी बताया है जिसने उनके बाल काटे हैं. वॉन ने इस नाई को अपना अच्छा दोस्त कहा है.
इस वीडियो पर एक से एक मनोरंजक रिप्लाई आ रहे थे. इसलिए बीते दिन वॉन फिर यहां आए और उन्होंने शेव करवाई. इस खास शेविंग की फोटो भी उन्होंने अपने फैंस से साझा की है और इसपर भी एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शंस रहे हैं.
माइकल के इस अंदाज पर लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने कोई बड़ा काम नहीं किया है. भारत आने वाला हर दूसरा विदेशी ऐसा करता है.
माइकल का ये पोस्ट भले ही सुर्ख़ियों में हो लेकिन हिंदुस्तान में लाखों लोग ऐसे हैं जो रोजाना ऐसा करते हैं. खैर अब चूंकि वॉन ने बहस की शुरुआत कर दी है. आप कमेंट करें और बताएं कि क्या आप ने कभी ऐसा अनुभव लिया है? साथ ही ये भी जरूर बताएं वॉन की इस अदा को कैसे देखते हैं आप.