एक आलीशान शादी करनी थी, होने वाली बीवी को अच्छी जगह हनीमून पर ले जाना था, जिंदगी में मजे करने थे... मगर पैसे नहीं थे. तो एक शख्स ने अपनी ही कंपनी को चपत लगाई और फ्रॉड करने के बाद अपने सपने पूरे किए. दरअसल, मुंबई से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी कंपनी से 10.6 करोड़ को चूना लगाया और इसके बाद इस पैसे का इस्तेमाल शादी करने, हनीमून और कई दूसरे शौक पूरे करने में किया. ये खुलासा उस वक्त हुआ जब इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने एक पुराने मामले में चार्जशीट फाइल की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के एक शख्स राज मुकेश ने कुछ दिन पहले अपनी कंपनी को चूना लगाते हुए 10.6 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया था. इसके बाद इन पैसों से अपने 40 लाख रुपये के दो लोन का भुगतान किया. राज के 30 लाख रुपये का कर्ज क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की वजह से हो गया था और एक 10 लाख का लोन था, जिसका राज ने पेमेंट कर दिया.
शादी में किया मोटा खर्चा
इसके बाद बाद बचे हुए पैसों में से राज ने 15 लाख रुपये को शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश कर दिया और 15 लाख खुद पर खर्च कर दिए. इतना ही नहीं, शख्स ने इन पैसों में से 16 लाख रुपये खर्च कर अपनी शादी कर ली. इसके बाद 3.5 लाख रुपये हनीमून पर खर्च कर दिए.
बता दें कि ये मामला कुछ महीने पुराना है और पुलिस की चार्जशीट में उसके पैसे खर्च करने की जानकारी सामने आई है. राज ट्राइडेंट क्रिएशन नाम की एक कंपनी में सीनियर पॉजिशन पर काम कर रहा था. इस शख्स ने 10 करोड़ का ये घोटाला बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने, दूसरे क्लाइंट से कमीशन लेकर किया था. वो घोटाले के पैसों में अपनी बहन, दोस्त, पत्नी के खातों का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने अप्रैल में इसे गिरफ्तार कर लिया था.
कंपनी की ओर से दर्ज की गई शिकायत में बताया गया था कि राज ने 2016 से 2022 में 55 क्लाइंट को अप्रोच किया था और हर बिल में 10 से 15 फीसदी का फेरबदल किया था. इसके बाद पुलिस वे जांच शुरू की और बाद में पता चला कि ये शख्स अपने शौक पूरे करने और लोन चुकाने के लिए ऐसे पैसे कमा रहा था.