scorecardresearch
 

दिल्ली के युवक का दावा - पहली ही जॉब छोड़ने पर 39 लाख रुपये की मिली हाइक, लोग मांग रहे टिप्स

दिल्ली के एक युवक ने दावा किया है कि उसे नौकरी करते हुए सिर्फ एक साल हुआ है और अब उसे जो नई नौकरी का ऑफर मिला है, उसमें सैलरी की बढ़ोतरी 39 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई है.

Advertisement
X
पहली ही जॉब छोड़ने पर 39 लाख रुपये मिली हाइक (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
पहली ही जॉब छोड़ने पर 39 लाख रुपये मिली हाइक (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

एक युवक ने दावा किया है कि उसे सिर्फ एक साल की जॉब के बाद 45 लाख रुपये प्रतिवर्ष सीटीसी वाली वाली जॉब मिल गई है. जबकि, उसकी सैलरी मौजूदा समय में आईबीएम में 5.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है. 

दिल्ली के इस टेकी  को 45 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर मिलने के बाद लोग इससे टिप्स मांग रहे हैं. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि सिर्फ एक बार नौकरी बदलने पर सालाना 39.5 लाख रुपये की बढ़ोतरी मिल सकती है. 

पहले आईबीएम में करता था जॉब
दिल्ली एक युवक जो पहले आईबीएम में काम कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर  यह दावा किया है कि उसे 45 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी का प्रस्ताव मिला है, जबकि उसने आईबीएम में 5.5 लाख रुपये एनम की सैलरी से अपना कैरियर शुरू किया था.

शख्स के अकल्पनीय दावे से हैरत में हैं लोग
एक वर्ष के भीतर वेतन में भारी वृद्धि कोई ऐसी बात नहीं है जो हर रोज सुनने को मिलती है, और यही कारण है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर देवेश की एक्स पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.  अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल आईबीएम में अपना फुलटाइम करियर सिर्फ 5.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के सीटीसी के साथ शुरू किया था, और अब एक साल के भीतर ही मेरे हाथ में 45 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक की सीटीसी का प्रस्ताव है.

Advertisement

Screenshot

उन्होंने इसे मध्यम वर्गीय पृष्ठभूमि से आने वाले किसी व्यक्ति के लिए एक सपना बताते हुए कहा कि मेरे जैसे मीडिल क्लास के व्यक्ति के लिए, यह अभी भी एक सपना है. देवेश की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर लोगों को हैरत में डाल दिया है. इस वजह से देवेश ने और भी पोस्ट शेयर किए. उन्होंने जोर देकर कहा कि शुरुआती करियर के पेशेवरों को उच्च वेतन से ज़्यादा अनुभव पर ध्यान देना चाहिए.

सलाह दे रहा देवेश
उन्होंने एक और पोस्ट में सलाह दीकि अपने करियर की शुरुआत में, पैसे से ज़्यादा नौकरी को प्राथमिकता दें. अगर आपको अच्छा पैकेज नहीं मिल रहा है, तो कम से शुरुआत करें और इतनी मेहनत करें कि आप बड़ी छलांग लगा सकें. 

Screenshot

लोगों ने मांगे टिप्स
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दी, वहीं अन्य इस बात से सहमत नहीं थे कि बिना किसी कनेक्शन या अंदरूनी मदद के ऐसा ऑफर मिल सकता है. वहीं कई यूजर्स ने उनसे टिप्स भी मांगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement