सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के मजाकिया ट्वीट खूब वायरल होते हैं. लेकिन इस बार तो दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ही जवाब दे डाला. दरअसल, मस्क ने हाल में एक ट्वीट किया. ये ट्वीट पुलिस को लेकर था तो ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इसपर शानदार रिप्लाई किया.
'क्या पुलिस के पास बिल्लियां हैं?'
दरअसल एलन ने लिखा था "लिल एक्स (मस्क के बेटा) ने पूछा है कि क्या पुलिस के पास बिल्लियां हैं, क्योंकि पुलिस के कुत्ते होते हैं." मस्क के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपने-अपने जवाब दिए. वहीं दिल्ली पुलिस ने वर्ड-प्ले कर इसपर जवाब दिया.
दिल्ली पुलिस ने खेला वर्ड प्ले
दिल्ली पुलिस ने लिखा- हाय एलन.. Lil X को बताएं कि पुलिस में बिल्लियां नहीं होती क्योंकि उनपर feline-y और 'purr'petration का मामला दर्ज हो सकता है. यहां दिल्ली पुलिस ने इन दो शब्दों के साथ वर्ड प्ले किया है जिसका मतलब क्राइम होता है. यानी हिंदी में अगर आप Felony और perpetration का मतलब देखेंगे तो इसका अर्थ अपराध होता है.
जवाब की तारीफ कर रहे लोग
हालांकि कई लोगों को दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट समझ नहीं आया लेकिन जिन्हें ये समझ आया वे दिल्ली पुलिस के ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इधर, मस्क के इस ट्वीट पर 176.3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है
'दिल्ली पुलिस का purr-fact जवाब'
लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस का purr-fact जवाब. वहीं कुछ लोगों के पुलिस की वर्दी में बिल्ली और कुत्ते के कार्टून भी शेयर किए. एक अन्य ने लिखा दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल जो भी चला रहा है उस प्रमोट किया जाना चाहिए
दुनिया में सबसे अमीर एलन मस्क
बता दें कि टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों मालिक एलन मस्क के बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उन्होंने दौलत की रेस में अब तक नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है.