बीते कुछ समय से डीएमआरसी की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाता और कई बार सीट को लेकर झगड़े होते भी दिखे. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.
'इतना फोड़ूगी न तुझे...'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिल्ली मेट्रो के वीडियो में यहां सफर कर रही दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई है. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की.
वहीं पहली लड़की भी पलटकर मारने की कोशिश करती है और कहती है- तू जानती है मैं कौन हूं? इतना फोड़ूगी न, मैं एक सिंगर हूं. इसके साथ ही वह फोन में नंबर मिलाकर जल्दी ही सबक सिखाने की धमकी देती है. हालांकि ये वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इन दिनों वायरल हो रहा है.
वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.
जूते से नहीं बेल्ट ले मारो
बता दें कि मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’