एक महिला का शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने क्राइम सीन की जांच के लिए सड़क को 31 घंटे तक बंद रखा. खूब अफरा तफरी हुई. घटनास्थल पर दो फॉरेन्सिक टीम बुलाई गईं. साथ ही सुराग की तलाश में कई अन्य जांचकर्ता भी आए. मगर जब सच्चाई सामने आई तो हर किसी की हंसी छूट गई.
मामला ब्रिटेन का है. यहां इंग्लैंड के वार्विकशायर के एक गांव में शव मिलने की सूचना मिली. यहां से गुजर रहे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने झाड़ियों में इंसानी अंगों को देखा है. स्थानीय सूत्र ने द सन से कहा, 'पुलिस को लगा कि उन्हें हत्या की जांच करनी है, इसलिए उसने फॉरेंसिक टीम भी बुला लीं.'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, करीब से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि ये एक डॉल है. पुलिस ने कहा, 'हमें ये बताते हुए काफी राहत महसूस हो रही है कि पैथोलॉजिस्ट यह पहचानने में सक्षम रहे कि झाड़ी से निकल रहे पैर और हाथ वास्तव में एक डॉल के थे. उसका आकार इंसान जैसा ही था. वो दिखने में एकदम असली लग रही थी.'
इसके बाद पुलिस ने डॉल को झाड़ियों से बाहर निकाला. तब वहां मौजूद लोग इसे देखकर हंसी मजाक करने लगे. साथ ही पुलिसकर्मियों की भी हंसी छूट गई. ये डॉल दिखने में बेहद मैली, टूटी हुई और जरूरत से अधिक इस्तेमाल हो चुकी थी.
एक सूत्र के अनुसार, पुलिस यहां मंगलवार की दोपहर से लेकर बुधवार की रात तक रही. वार्विकशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने यहां डॉल दिखने के बाद हमसे संपर्क किया. उसने पुलिस को फोन नेक इरादे से किया था. हम मामले की जांच के दौरान धैर्य रखने के लिए स्थानीय लोगों को भी धन्यवाद देते हैं.' हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.