सोशल मीडिया पर एक लड़की के पोस्ट ने हंगामा मचा दिया. लोग उसे अच्छा-बुरा का सुझाव देने लग गए. दरअसल, लड़की के पूर्व स्कूल टीचर ने मैसेज किया. और पूछा- क्या तुम 21 साल की हो गई हो? हम लोग साथ में ड्रिंक करने चल सकते हैं?
मकायला (@makaylam.ller) नाम के यूजर ने टिकटॉक पर एक वीडियो अपलोड किया. लिखा- मेरी 9वीं ग्रेड की फैंटेसी पूरी नहीं हो पा रही है. लड़की ने खुलासा किया उनके पूर्व 'हॉट' हिस्ट्री टीचर ने उन्हें ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज भेजा है.
मैसेज में लिखा था- हैल्लो मकायला, उम्मीद करता हूं कि ग्रैजुएशन के बाद तुम्हारी जिंदगी अच्छी चल रही है. अगर तुम 21 साल की हो गई हो तो मैं तुमसे मिलना चाहता हूं. क्या तुम अपने पूर्व हॉट हिस्ट्री टीचर के साथ ड्रिंक करना पसंद करोगी? तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा.
मकायला ने टीचर के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया
मकायला का वीडियो वायरल हो गया. उसे 2.1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. वीडियो पर 4 लाख लाइक मिले हैं. हालांकि कॉमेंट में वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई. कुछ लोग मकायला को टीचर के साथ जाने की सलाह दे रहे थे वहीं दूसरा पक्ष उन्हें ऐसा करने से मना कर रहा था.

इस मामले को समझाने के लिए मकायला ने दूसरा वीडियो भी बनाया. इसमें उसने दोनों की पहली मुलाकात के बारे में बताया. और लोगों को ये भरोसा दिलाया कि वह टीचर के साथ ड्रिंक के लिए नहीं जा रहा है. लेकिन वे दोनों डिनर का प्लान बना रहे हैं.
मकायला ने टीचर को बताया 'बोरिंग'
मकायला ने कहा- जब मैं हाई स्कूल में थी तब वह मेरे टीचर थे. लेकिन बहुत कम समय के लिए. पहले दिन जब वह स्कूल आए तो मुझे लगा वह टीचर नहीं बल्कि नए स्टूडेंट हैं. उन से टीचर वाली वाइब्स नहीं आ रही थी. लेकिन मैंने उनसे तब बात नहीं की. स्कूल के आखिरी दिन हमारी बातचीत हुई. इसके बाद हम दोनों ट्विटर पर जुड़ गए.
मकायला ने आगे बताया- मैंने उन्हें कभी अपना टीचर समझा ही नहीं. क्योंकि उन्होंने मुझे नहीं पढ़ाया है और ना ही टीचर वाली वाइब्स उनसे आई है. मैं 20 की हूं. और वह 27 साल के. मैंने उनके मैसेज का रिप्लाई किया. हमलोगों ने नंबर एक्सचेंज किया. अब हमलोग एक दूसरे को टेक्स्ट करते हैं. लेकिन यह काफी बोरिंग है.