सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स डांस मूव के नाम पर कभी मार्च पास्ट में होने वाला लेफ्ट-राइट स्टेप करता है, कभी सैल्यूट करता है. तो कभी पीटी करता दिखता है. एक IPS अधिकारी ने ट्विटर पर वीडियो को एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में एक शख्स ड्रम बजा रहे लोगों के बीच डांस करता दिखता है. वह ड्रम की धुन पर मार्च पास्ट में होने वाले लेफ्ट-राइट स्टेप को फॉलो करता है. और बीच में घूमकर अपने दाहिने हाथ से सलामी देते भी दिखता है. इसके बाद वह दो कदम पीछे जाता है और दोबारा सैल्यूट करते दिखता है.
ड्रम की बीट पर ही वह दूसरी तरफ मुड़कर आगे मार्च करने लगता है. बॉडी के ऊपरी हिस्से से एक अनोखा डांस मूव करता है. वह बीच-बीच में पीटी करते भी दिखता है. वीडियो के आखिर में डांस कर रहे शख्स के पास एक दूसरा शख्स पहुंचता है और उसके कान में कुछ कहता है. इसके बाद वह दोबारा शुरू हो जाता है.
IPS दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान.
ये पोस्ट उन्होंने गुरुवार को किया था. जिसे अब तक करीब 4 लाख लोगों ने देखा है. पोस्ट पर करीब 20 हजार लाइक भी है. वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वे लोग कॉमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सीओ साहब की शादी में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करता हुआ जवान. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे वह अब भी ट्रेनिंग ही कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी अजीबोगरीब डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. अभी शादी का सीजन चल रहा है. बाराती के दौरान लोग दिल खोलकर नाचते दिखते हैं. जिन्हें प्रोफेशनल डांस नहीं आता है वह अपने मन मुताबिक स्टेप्स पर थिरकते दिखते हैं. जिसके वीडियो वायरल होते रहते हैं.