सोशल मीडिया पर एक कपल की कहानी काफी वायरल हो रही है. वो एक हैक का इस्तेमाल कर 5 स्टार होटल में फ्री में खाना खाते हैं. इनके बारे में जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उदित भंडारी नाम के यूजर ने इस कहानी को शेयर किया है. उनका पोस्ट वायरल हो गया. उन्होंने लिखा कि वो गुरुग्राम के एक कपल से मिले थे. जो बड़े रेस्टोरेंट्स में फ्री का खाना खाते हैं. इनकी कहानी जानकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भंडारी ने बताया कि वो गुरुग्राम में एक दोस्त के घर हुई पार्टी में इस कपल से मिले थे. इस दौरान कपल ने बताया कि किस हैक का इस्तेमाल कर वो फ्री में खाना खाते हैं. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली और गुरुग्राम के बड़े रेस्टोरेंट्स में मरी हुई मक्खी अपने साथ ले जाते हैं. अपना आधा खाना खत्म करने के बाद कपल खाने में मक्खी डाल देता था. वो फिर रेस्टोरेंट से कहता था कि उन्हें ऐसा घटिया खाना परोसा गया है, इसके बदले में मुआवजा चाहिए. बदनामी और निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए रेस्टोरेंट कपल का बिल माफ कर देते हैं. जिसके कारण इन्हें फ्री में खाना भी मिल जाता है.
कपल अपने इस व्यवहार को फन बताता है. ऐसा भी नहीं है कि दोनों की वित्तीय स्थिति खराब है. भंडारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'उन्हें फ्री खाने के अपने इस हैक को बताने में खुशी हो रही थी और उन्होंने बताया कि वो ऐसा कई बार कर चुके हैं.'
सोशल मीडिया यूजर्स कपल को लेकर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उनकी इस हरकत को लेकर बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने कहा, 'मेरा भाई बहुत पहले मैकडी में पार्ट टाइम काम करता था. उसने बताया कि कई अमीर लोग मैकडी में आते थे, आधा खाना खाते और ब्रेड, सब्जी या कुछ और जो ऑर्डर किया है, उसकी शिकायत करने लगते. वो मुआवजे के तौर पर एक और ऑर्डर लेते या उसी चीज को और ज्यादा मांगते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उन्हें पैसे की कोई तंगी नहीं है. लेकिन नैतिकता की भारी कमी है.'
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)