scorecardresearch
 

समुद्र में सबके सामने अश्लील हरकतें करने लगा Couple, रिकॉर्ड हुई घटना, भड़के लोग!

obscene act in public places: एक कपल लोगों के बीच ही सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करते पकड़ा गया है. घटना कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी.

Advertisement
X
कैमरे में कैद हुई कपल की अश्लील हरकत (तस्वीर- Jam Press Vid)
कैमरे में कैद हुई कपल की अश्लील हरकत (तस्वीर- Jam Press Vid)

एक कपल पर लोग काफी भड़क रहे हैं. इनकी अश्लील हरकत कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है. दोनों समुद्र में ही लोगों के सामने शारीरिक संबंध बनाने लगे थे. आसपास कई परिवार मौजूद थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे. इससे लोगों को असहज महसूस होने लगा. कपल ने पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत की है. इनका 18 सेकंड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक टूरिस्ट बोट के पास क्रिस्टल ब्लू सी में एक दूसरे को किस कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में दोनों के शरीर का निचला हिस्सा नजर नहीं आ रहा.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला कोलंबिया के रोसारियो आइलैंड का है. इनसे करीब एक फीट की दूरी पर ही एक अन्य कपल भी देखा जा सकता है. कुछ मीटर की दूरी पर बच्चे भी अपने परिवारों के साथ पानी में मौजूद दिख रहे हैं. अश्लील हरकत करने वाले कपल की पहचान अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि स्थानीय लोग इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'किसी ने इनके खिलाफ शिकायत क्यों नहीं की? ये शर्म की बात है कि उन्होंने इन्हें पीटा नहीं.'  

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'अब कोई सम्मान या समझ जैसा नहीं रहा, ये निंदनीय कार्य हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि वहां बच्चे भी हैं.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'किसी ने कुछ नहीं कहा? शायद उन्हें इससे बहुत मजा आ रहा था.' वहीं कुछ लोगों ने स्थानीय लोगों से हटकर राय दी. उन्होंने कहा, 'वो हमेशा हमें युद्ध की तस्वीरें दिखाते हैं, तो प्यार की क्यों नहीं? दुनिया प्यार ज्यादा और युद्ध कम चाहती है.'  

Advertisement

हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई कपल ऐसी ही हरकत करते हुए पकड़े गए हैं. अगर कोई कोलंबिया में 'समुदाय के लिए असुविधा पैदा करने वाले यौन कृत्य करते हुए' पकड़ा जाता है, तो उसे सीओपी 600,000 (करीब 11 हजार रुपये) से अधिक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement