scorecardresearch
 

'बच्चे' पैदा कर कमाई कर रहे हैं ये पति-पत्नी, घर में बरस रहा है पैसा 

ये महिला 19 बच्चों की मां है. अब वो 20वीं बार बच्चे को जन्म देने वाली है. उसका कहना है कि वो बच्चे पैदा करने को बिजनेस के तौर पर देखती है. ऐसा तब तक करेगी जब तक शरीर इसकी अनुमति देता है.

Advertisement
X
20वीं बार गर्भवती हुई महिला
20वीं बार गर्भवती हुई महिला

एक 39 साल की महिला पहले से 19 बच्चों की मां है और अब वो 20वीं बार गर्भवती हुई है. उसका कहना है कि वो आगे भी बच्चे पैदा करना जारी रखेगी. वो मातृत्व को बिजनेस से जुड़े अवसर के तौर पर देखती है. महिला कोलंबिया में रहती है. उसका नाम मार्था है.

वो कहती है कि उसे प्रत्येक बच्चे के लिए कोलंबियाई सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है. 17 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं और परिवार तीन कमरे के एक छोटे अपार्टमेंट में रहता है.

महिला ने डेली मेल से बात करते हुए ये जानकारी दी. उसने कहा, 'सच तो ये है कि सरकार प्रत्येक बच्चे के लिए मेरी मदद करती है, मुझे प्रत्येक बच्चे के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा मिलता है.'

कोलंबिया सरकार मार्था को हर महीने करीब 42,000 रुपये देती है. उसे स्थानीय चर्च और पड़ोसियों से भी मदद मिलती है. हालांकि, जो पैसा उसे मिलता है वो भी बच्चों के पालन-पोषण और देखभाल में कम पड़ जाता है.

एक खस्ताहाल अपार्टमेंट में रहते हुए मार्था सभी बच्चों को भरपेट खाना नहीं खिला पाती है. वो कहती है कि बड़े बच्चों के लिए 6300 रुपये और छोटे बच्चों के लिए 2500 रुपये मिलते हैं. 

Advertisement

वो कहती है कि सभी बच्चों के सोने के लिए घर में जगह कम पड़ जाती है. मातृत्व को एक व्यावसायिक अवसर के रूप में देखते हुए मार्था ने कहा कि वो तब तक बच्चे पैदा करती रहेगी जब तक उसका शरीर इसका अनुमति देगा.

डेली मेल की रिपोर्ट के हवाले से मार्था कहती हैं, 'मैं व्यावहारिक रूप से मां बनना एक व्यवसाय के तौर पर देखती हूं.' ऐसी खबर पहले रूस से भी सामने आई थी.

यहां एक महिला 100 बच्चे पैदा करना चाहती है. 26 साल क्रिस्टीना ओजटर्क 22 बच्चों की मां है. उसका पहला बच्चा 9 साल का है. बस उसे ही उसने प्राकृतिक तरीके से जन्म दिया है. बाकी बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement