
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) शहर के रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर अमित शर्मा (Amit Sharma) को कुछ दिनों पहले कोबरा सांप ने डस लिया. लेकिन जब उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों को बताया तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. इसके बाद अमित ने अपना कटा हुआ हाथ दिखाया तब जाकर उनके दोस्तों को यकीन हुआ.
Crazy XYZ यूट्यूब चैनल चलाने वाले अमित शर्मा अपने एक्सपेरिमेंटल वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार प्रैंक वीडियोज भी बनाते हैं. लेकिन हाल में उन्हें जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया. इस कारण वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं थे.
काफी समय से वीडियो ना बनाने की वजह से उनको लेकर कई फेक खबरें भी वायरल हुईं. लेकिन हाल ही में अमित ने वीडियो बनाकर सांप काटने की घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

अमित ने वीडियो में बताया कि कैसे उन्हें सांप ने काटा? अमित के मुताबिक, कुछ दिनों पहले उन्होंने कबाड़ में पड़ी एक बोतल उठाई तो अचानक से झटका लगा. ऐसा लगा कि करंट लग गया हो और कोई चीज अचानक से चुभ गई हो. बाद में पता चला कि सांप ने उन्हें काट लिया था.
अमित ने दावा किया कि सांप देखते हुए अंदाजा हो गया था कि वह कोबरा है और जहरीला है. एकबारगी को लगा कि जिंदगी खत्म हो गई. लेकिन, उन्होंने खुद को शांत किया और तुरंत दोस्तों के पास गए और पूरे वाकये के बारे में बताया. दोस्तों को भी इस बारे में यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं.
इसके बाद अमित ने अपना कटा हुआ हाथ दिखाया, यह देखते ही उनके दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर भागे. अमित ने इस दौरान दोस्तों से कहा कि कोई भी चीज हाथ पर बांध दें ताकि जहर शरीर में ना फैले. अमित ने कहा जब यह सब हुआ तो उनके दोस्त बहुत बुरी तरह डर गए थे.
अमित ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद हाथ में दर्द शुरू हुआ और यह बढ़ते-बढ़ते सिर तक पहुंच गया. फिर डॉक्टरों ने एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया, इसके बाद जहर का असर कम हुआ. हालांकि, दर्द का असर तीन-चार दिन तक कायम रहा. अमित ने इस वीडियो के दौरान अपने फैन्स को थैंक्स भी कहा. वह बात करते-करते भावुक भी हो गए.
'लोगों को लगा कि मैं मर गया'
अमित ने कहा- कई लोगों को लगा कि मैं मर गया हूं. कई जगह उनकी मौत की खबर चल रही थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सब कुछ उन्होंने सोशल मीडिया रीच बढ़ाने के लिए किया है. इसके जवाब में अमित कहते हैं- मेरे हर वीडियो पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं, ऐसे में मैं इस तरह की हरकत क्यों करूंगा.
'सांप काटे तो झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़ें'
अमित ने इस दौरान लोगों को एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी कि जब भी सांप काटे तो झाड़-फूंक, जड़ी-बूटी के चक्कर में ना पड़ें और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाएं. उन्होंने कहा कि सांप जहरीला है या नहीं, इसी आधार पर डॉक्टर इलाज करते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि सांप काटने के बाद लोगों को घबराना नहीं चाहिए.