सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में कुछ भी शेयर करते रहते हैं. ऐसे में कभी-कभी कुछ ऐसा भी पोस्ट हो जाता है, जिससे एक नई बहस शुरू हो जाती है. चीन में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया. उसने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिससे सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है.
दरअसल, चीन की एक महिला ने खाने की मेज पर अपने बेटे का टॉयलेट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें दिखाया गया है कि पूरा परिवार टेबल पर बैठकर खाना खा रहा है और वहीं बच्चा खड़ा होकर पेशाब कर रहा है. इसके बावजूद लोग खाना खाते रहे.
खाने में पेशाब करने लगा बच्चा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह घटना बीजिंग की है. जब एक मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे उसका छोटा बेटा, जो अपनी दादी के साथ डाइनिंग टेबल के पास बैठा था, अचानक पेशाब करने लगा.
मां ने बताया लजीज खाना
इसके बाद मां ने लिखा है कि जब बच्चे का पेशाब टेबल पर रखे खाने में मिल गया तो वह एक अलग ही तरह का लजीज व्यंजन बन गया. जिसमें स्टीम्ड बन्स, अंडे और सब्जियां शामिल थीं. पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का तेजी से ध्यान आकर्षित किया, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर नाराजगी और चिंता व्यक्त की.
पूरे परिवार ने खाया वो खाना
एक यूजर ने तो यह भी पूछ लिया कि क्या तुम लोगों ने वह खाना खाया? इस पर मां ने चौंकाने वाला जवाब दिया और कहा - हां, हमने इसे खाया था.
चीन में छोटे बच्चों का यूरिन खाने में इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग
रिपोर्ट के अनुसार पुराने चीनी संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि बच्चे के यूरिन में कई रहस्यमयी शक्तियां होती हैं- जैसे कि ऊर्जा को बढ़ावा देना और बुखार को कम करना, बुरी आत्माओं को दूर भगाना और सौभाग्य को बढ़ाना जैसे आध्यात्मिक फायदे होते हैं.
कहा जाता है कि 10 वर्ष से कम उम्र के लड़कों यूरिन को हर दिन सुबह लोग जमा भी करते हैं. खासकर उस दिन सुबह का यूरिन काफी खास होता है जब बच्चे की उम्र एक महीने हो जाती है. दक्षिणी चीन की एक प्रसिद्ध खाद्य विधि बच्चे के यूरिन से अंडा साफ कर एक रेसिपी भी बनाई जाती है. इसके लिए किंडरगार्टन या प्राथमिक विद्यालयों से बच्चों के यूरिन जमा किये जाते हैं.