परिवारों या पति पत्नी में लड़ाई झगड़े आम होते हैं लेकिन कई बार ये इतने बढ़ जाते हैं कि घर के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे परिवारों में पले बच्चे दुखी और डिप्रेस रहने लगते हैं. कई बार ये बच्चे माता पिता के झगड़ों को सुलझाने की कोशिश भी करते हैं. हाल में चीन के सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक टीनएजर बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर गए पिता से काफी कुछ कह रहा है. पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का 15 साल का वांग नानहाओ (Wang Nanhao) जूनियर हाई का छात्र है.
'आप लोगों के झगड़े से बुरी मेंटल हेल्थ से गुजरा'
अपने पिता के घर छोड़ने के 20 दिन बाद 27 अप्रैल को, वांग ने चीन के टिकटॉक यानी डॉयिन पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उसने अपने पिता से एक अच्छा पति बनने की अपील की. वीडियो में, वांग ने बताया कि कैसे बीते कई सालों से वह माता पिता के झगड़े के चलते बुरी मेंटल हेल्थ से गुजर रहा है . उसने इससे उबरने के तरीके सीखने के लिए मनोविज्ञान की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया है.
'झगड़े की अगली सुबह मां की आंखें लाल होती थीं'
वीडियो में वांग ने कहा कि किताबों ने उसे सिखाया है कि एक खुशहाल परिवार का रहस्य ओपन कम्युनिकेशन है और उसके परिवार में इसी की कमी है. उसने कहा- पिछले दस सालों में,जब भी आप दोनों बहस करते थे तो आप (पापा) घर छोड़ देते थे. लेकिन अगली सुबह, रातभर रोने के चलते मेरी मां की आंखें लाल होती थीं फिर भी वह मेरे लिए नाश्ता बनाती थी. मैं कई बार उन्हें हंसाने की कोशिश करता ताकि किसी तरह घर में शांति आए. लेकिन पापा अपनी पत्नी के लिए प्यार दिखाना आपकी जिम्मेदारी है. आप कम से कम एक अच्छे पति बन सकते हैं.
'दोनों का आपसी रिश्ता प्यारा होना चाहिए'
वांग ने कहा- 'एक स्वस्थ परिवार में, पति को अपनी पत्नी के लिए एक प्रोवाइडर और सपोर्टर के रूप में देखा जाता है, जबकि पत्नी बच्चों का पालन-पोषण और देखभाल करती है. यहां पति पत्नी और बच्चे सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं. मेरे जन्म से आपको अधिक खुशी मिलनी चाहिए थी, और मुझसे ज्यादा आप दोनों का आपसी रिश्ता प्यारा होना चाहिए था.' लड़के के वीडियो को डॉयिन पर दस लाख लाइक्स मिले और इसको लेकर मेन लैंड सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई.
'ऐसे बच्चे बड़े होकर शादी नहीं करना चाहते'
वीबो पर एक यूजर ने कहा, 'मैं 30 साल से ज्यादा उम्र का हू और यह पहली बार है कि मैंने एक टीनएजर लड़के को वास्तव में महिलाओं के साथ सहानुभूति रखते देखा है.' एक अन्य ने कहा-'अक्सर माता-पिता के खराब रिश्ते देख चुके बच्चे बड़े होकर शादी नहीं करना चाहते.'
बता दें कि घरेली झगड़े इस कदर बढ़े हैं कि चीन के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि पिछले साल 2.59 मिलियन कपल्स ने तलाक के लिए रजिस्टर कराया है जो पिछले साल के आंकड़े 2.1 मिलियन से अधिक है. वहीं इसे देखते हुए जनवरी 2021 में, चीन ने तलाक के लिए 'कूलिंग-ऑफ पीरियड' लागू किया है.
इसमें तलाक के लिए अप्लाई करने के बाद, कपल्स को 30-दिन की कूलिंग-ऑफ और रिफ्लेक्शन अवधि से गुजरना होगा, जिसके दौरान पति-पत्नी में से कोई भी यदि तलाक के लिए आगे न बढ़ने का विकल्प चुनता है तो आवेदन वापस ले सकता है. चीनी मीडिया आउटलेट जिमियन न्यूज के अनुसार, 2021 में लागू होने के बाद से कूलिंग-ऑफ पीरियड ने धीरे-धीरे गुस्से और जल्दबाजी में लिए गए तलाक को रोकने में प्रभावशीलता दिखाई है.