scorecardresearch
 

कमल के पत्तों का मास्क लगाकर क्यों घूम रहे लोग? चीन में वायरल हो रहा ये अजीब ट्रेंड

चीन में इन दिनों एक अजीब ट्रेंड वायरल हो लोग चेहरे पर कमल के बड़े पत्ते को मास्क की तरह बांधकर रील बना रहे हैं. ये ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

Advertisement
X
चेहरे पर कमल के पत्ते का मास्क लगाए लोग (फोटो - Instagram/@ youngchinaclub, @)chinainsider)
चेहरे पर कमल के पत्ते का मास्क लगाए लोग (फोटो - Instagram/@ youngchinaclub, @)chinainsider)

चीन में युवाओं के बीच इन दिनों एक नया ट्रेंड चला है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवक-युवती कमल के पत्तों को मास्क बनाकर चेहरे पर लगा रखा है. ऐसे मास्क पहने लोग बाइक चलाते, साइकिल चलाते और दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं. 

दक्षिणी चीन के झेजियांग, सिचुआन और फ़ुजियान प्रांत के लोग सड़क किनारे के तालाबों से एकत्रित कमल के पत्तों से खुद के लिए मास्क बना रहे हैं और इसे पहनकर वीडियो बना रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिख रहे हैं- धूप से बचने का प्राकृतिक सन्सक्रीन. 

देखने और सांस लेने के लिए पत्ते में कर लेते हैं छेद
वायरल वीडियो में लोग अपने चेहरे को विशाल पत्तियों से ढकते हुए दिखाया गया है, जो उनके चेहरे से कम से कम दोगुने आकार की हैं.इन पत्तियों को लपेटने और कसने के लिए पट्टियों वाले टोपी या हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा देखने और सांस लेने के लिए पत्तियों में आंख और नाक के छेद बनाये जाते हैं.

Advertisement

काफी फनी लग रहे हैं वीडियो
इन वीडियो को लेकर ऑनलाइन फनी रिएक्शंस भी सामने आए हैं.क्योंकि सारे वीडियो देखने में काफी फनी लग रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि इनमें मौजूद लोग विशालकाय मच्छरों या पिनोच्चियो जैसे दिखते हैं, जो डिज्नी का पात्र है और झूठ बोलते समय इसकी नाक लंबी हो जाती है, क्योंकि पत्तियों में लंबा कमल का तना अभी भी लगा हुआ है.

सनटैन से प्रोटेक्शन के लिए पत्ते पहन रहे लोग
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत के एक डॉक्टर, जिनका नाम यिन है. उन्होंने बताया कि उनके घर के पास तालाब में कमल बेल से पत्ते तोड़कर मास्क बनाया था. इसका इस्तेमाल सनटैन से बचने के लिए किया. उन्होंने कहा किये बहुत प्रभावी लगा. मेरे चेहरे को छोड़कर हर जगह टैन हो गया है.यिन ने सूर्य से सुरक्षा के इस प्रयोग की काफी प्रशंसा की और कहा कि यह प्राकृतिक और निःशुल्क है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement