जर्मनी में एक शादीशुदा शख्स की धोखेबाजी की पोल उसकी कार के चालान से खुल गई. दरअसल, शख्स की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) उसकी BMW कार ड्राइव (Car Drive) कर रही थी. लेकिन एक दिन उसका चालान कट गया. गड़बड़ तो तब हुई जब ये चालान (Challan) शख्स की पत्नी के हाथ लग गया. चालान की फोटो में गर्लफ्रेंड की तस्वीर लगी थी. आइए जानते हैं कैसे...
'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक 36 वर्षीय जर्मन महिला को हाल ही में चालान का नोटिस मिला. कार का चालान ओवर स्पीड के कारण हुआ था. लेकिन, चालान देखकर महिला को हैरानी हुई क्योंकि उसने कार ड्राइव ही नहीं की थी. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) भी नहीं था.
ऐसे खुली पति की पोल
हालांकि, जब महिला ने नोटिस खोलकर देखा तो उसे पूरा माजरा समझ आ गया. चालान के नोटिस में एक लड़की की फोटो थी, जो उस वक्त कार ड्राइव कर रही थी. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि महिला के पति की गर्लफ्रेंड थी.
बीते दिन जब ये गर्लफ्रेंड उसकी BMW कार ड्राइव कर रही थी, तभी हाईवे पर लगे स्पीड कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई. क्योंकि वह ओवर स्पीड में कार (Car Over Speed) दौड़ा रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने लड़की की फोटो के साथ जुर्माना कार मालिक के घर भेज दिया. इसी के चलते शख्स की पोल खुल गई.
हालांकि, शख्स की पत्नी को कोर्ट में पेश होना पड़ा. कोर्ट में पति ने कबूल किया है कि कार चलाने वाली लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है. जिसके बाद उसकी पत्नी को जज ने बरी कर दिया गया. साथ ही निर्धारित किया गया कि चालान के फोटो में दिख रही लड़की और कोर्ट आई महिला दोनों अलग हैं.