
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में इंसान अक्सर जिंदा रहने की उम्मीदें खो देता है. वह बहुत सी चीजों के लिए परिवार पर डिपेंडेट हो जाता है. वहीं इस बीमारी के इलाज में पैसा इतना अधिक लग जाता है कि ये एक अलग मुसीबत होती है. लेकिन हाल में यूके के ब्रिगटन की महिला कैंसर के आगे हारने की वाली थी कि उसने अस्पताल में रहते हुए कुछ अलग करने का सोचा.
'जब इलाज में सब पैसे खत्म हो गए'
कैंसर से लगभग अपनी जान गंवा चुकी वेलेंटीना ने बताया कि इलाज के कारण उसके पास पैसे नहीं बचे थे. उसने खुलासा किया कि जब ऐसा लग रहा था जैसे पैसों की कमी के कारण वो इलाज नहीं करवा पाएगी और मर जाएगी, तब उसने अपने अस्पताल के बिस्तर से ही £15,000 (15.20 लाख रुपये) कमाए.
अस्पताल के बिस्तर से शुरू की कमाई
वेलेंटीना को 2021 में एक्यूट मायलॉइड ल्यूकेमिया - ब्लड और बोन मैरो कैंसर का पता चला था. इस दौरान वे कोमा में भी चली गईं. वो महीनों हिल और बोल नहीं सकती थी और कीमोथेरेपी से गुजर रही थीं. और चूंकि बीमारी के कारण वह नौकरी नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसके पास अपने ट्रीटमेंट के लिए कोई इनकम नहीं थी. फिर उन्हें पैसे कमाने का एक आइडिया आया. उन्होंने सोचा कि वह सेक्सी तस्वीरें बेचकर अपने अस्पताल के बिस्तर से ही पैसे कमा सकती है. ऐसे में जब भी उसे अस्पताल में कीमोथेरेपी से छुट्टी मिलती थी तो वह ऐसा करती थी.
कीमो नर्स के नाम पर बनाया अकॉउंट
वह महीने में एक बार या किसी वीकेंड में थोड़ी सी मेहनत से ऑनलाइन कंटेंट तैयार करने लगी. वेलेंटीना ने अपना ऑनलाइन नाम अपनी कीमो नर्सों में से एक के नाम पर रखा है. वेलेंटीना ने डेली स्टार को बताया- मैंने एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैन्स पर डॉमीनेटरिक्स के रूप में कंटेंट बनाना शुरू किया और इसके साथ वह कैंसर की स्थिति के बारे में भी बताती थीं. वह इसी कंटेट से हर महीने हजारों कमाने का दावा करती हैं.

झड़ जाने पर नए लुक का उठाया फायदा
छह महीने की कीमोथेरेपी के दौरान समय मिलने पर, वेलेंटीना सेक्सी सेल्फी खिंचवाती थी और 'सॉफ्टकोर' न्यूड बनाती थी. इस कंटेंट से उसने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान £15,000 (15.20 लाख रुपये) - औसतन £2,500 प्रति माह (2.53 लाख रुपये) - कमाए. कीमो के चलते बाल झड़ जाने पर उन्होंने इस लुक का फायदा उठाते हुए अलग- अलग विग लगाकर ढेरों फोटो और वीडियो बनाए.
अब कमाती हैं महीने के 10 लाख
वेलेंटीना ने बताया कि इस सब को दो साल बीत चुके हैं और वह लगभग ठीक हो चुकी है और अब ओनलीफैन्स, वेबकैमिंग और अपनी डॉमीनेटरिक्स के जरिए प्रति माह £6,000-£10,000(10 लाख रुपये) कमाती है. हालाँकि वह अभी रेगुलर चेक-अप के लिए जाती हैं. वेलेंटीना को यकीन है कि अगर वह दोबारा बीमार पड़ भी गईं तो उनको फॉलोअर्स उनकी आर्थिक मदद जरूर करेंगे.