scorecardresearch
 

पहले बनाई चाय, अब बच्चों संग खेली गोटी...योगी के मंत्री सतीश महाना का अजब अंदाज

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी अपने विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर में लगातार जनसंपर्क के कर रहे हैं. मंगलवार को सरसौल इलाके में संपर्क के दौरान वह बच्चों के साथ जमीन में बैठ कर गोटी खेलते नजर आए.

Advertisement
X
कानपुर में बच्चों के साथ गोटी खेलते नजर आए सतीश महाना
कानपुर में बच्चों के साथ गोटी खेलते नजर आए सतीश महाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतीश महाना ने बच्चों के साथ खेली गोटी
  • टी-स्टाल पर चाय बना चुके हैं सतीश महाना

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का अनोखा अंदाज देखने को मिला. मंगलवार को सरसौल इलाके में जनसंपर्क के दौरान वो बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर गोटी खेलते नजर आए. इसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि पिछले दिनों सतीश महाना अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के लिए चाय बनाते नजर आए थे. सतीश महाना अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनकी गिनती लोकप्रिय नेताओं में होती है. 

सतीश महाना ने बच्चों के साथ खेली गोटी 

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा. उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगा कर पढ़ें. आप में से ही कोई ओलंपिक पदक विजेता तो कोई पूरी दुनियां में देश का नाम रोशन कर सकता है. इसके बाद महाना ने प्रेमपुर मोड़ पर बैठक की. जानकारों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरिष्ठ नेता जमीन पर उतकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

टी-स्टाल पर भी रुके थे सतीश महाना 

सतीश महाना पांच बार कैंट विधानसभा सीट से और इसके बाद लगातार दो बार महाराजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. कुछ दिनों पहले सतीश महाना का काफिला महाराजपुर में एक चाय की दुकान पर रुका था. वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ टी-स्टाल पर पहुंचे और मालिक से पूछा कि क्या मैं खुद चाय बना सकता हूं. उनके इतना कहते ही टी-स्टाल मालिक पीछे हट गया.  इसके बाद उन्होंने खुद चाय बनाई और अपने कार्यकर्ताओं को भी पिलाई. 

Advertisement

यूपी के लोकप्रिया नेता हैं सतीश महाना 

सतीश महाना की गिनती कानपुर के लोकप्रिय नेताओं में की जाती है. यह उनके मिलनसार स्वभाव की हर तरफ चर्चा होती है. वो सात बार कानुपर से विधायक चुने गए पांच बार कैंट विधानसभा तो दो बार महाराजपुर विधानसभा की जनता ने उन्हें चुना. 

Advertisement
Advertisement