कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से हो कर गुजरता है. 2024 में अगर बीजेपी को फिर से दिल्ली में डंका बजाना है तो यूपी में अपनी विजय पताका फैराना होगा. प्रदेश में सियासी गर्मी तेज है. 2022 के चुनाव के लिए पार्टियां लामबंद हो रही हैं. यह कहा जा रहा है की 2017 का जो चुनाव था वो बीजेपी मोदी जी की लहर पर जीती पर इस बार की रेटिंग जो आईं हैं उसमे मोदी जी की रेटिंग कम हुई है और कारण रहा कोरोना से राज्य के हालात. तो क्या 2022 का चुनाव बीजेपी जीत पाएगी. इस पर उत्तर प्रदेश से सात बार के विधायक रहे और उद्योग मंत्री सतीश महाना ने आजतक से बात की. देखें क्या बोले मंत्री सतीश महाना.