scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: सतीश महाना बोले- यूपी में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई, हमारे सामने कोई नहीं

अखिलेश यादव के 'बाइस में बाइसिकल' वाले बयान पर सतीश महाना ने कहा कि इस बार हमारी 325 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, पहले भी इसी के आसपास थीं, हम 75 सीट के आसपास विपक्ष के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि 22 में बाइसिकल यानी 22 सीट.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सतीश महाना
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सतीश महाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Expressway Ki Ganga सेशन में सतीश महाना पहुंचे
  • कहा- आगामी चुनाव में हमारे आमने-सामने कोई नहीं

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में शुक्रवार को 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) कार्यक्रम में योगी सरकार में मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की. . 

'पंचायत आजतक' के Expressway Ki Ganga सेशन में सतीश महाना ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में उद्योग को लेकर ना तो संबंध था और ना ही संवाद. अशांति, डर की वजह से उद्योगपति निवेश के लिए नहीं आते थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. अब उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल हब है. योगी सरकार में उत्तर प्रदेश उद्योगों की पहली पसंद बना है. 

अडानी ग्रुप का डेटा सेंटर बनेगा

उन्होंने कहा कि पहले इंड्स्ट्रीयल प्लॉट निकालते थे तो बहुत कम लोग आते थे, लेकिन आज एक प्लॉट के लिए 100 लोग आते हैं. एक वक्त था, जब अडानी जैसे ग्रुप उत्तर प्रदेश में आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब अडानी ग्रुप को जमीन अलॉट की गई है और उनका डेटा सेंटर बनेगा. मुंबई के हीरानंदानी भी यूपी में डेटा सेंटर बना रहे हैं. अब तो यूपी में विदेश से भी निवेश आ रहे हैं.

Advertisement

क्‍या वक्‍त पर मिलेगा राम मंदिर? मनोज तिवारी ने दिया ये जवाब

रोजगार के सवाल पर सतीश महाना ने कहा कि सबसे ज्यादा रोजगार कृषि क्षेत्र में दिया जाता है, लेकिन कहा उद्योग क्षेत्र के लिए जाता है, जबकि ऐसा नहीं है. उद्योग के क्षेत्र में रोजगार 15 से 20  प्रतिशत तक होते हैं. हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में  करीब 10 लाख रोजगार दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे इंस्वेस्टर समिट की चर्चा आज भी होती है. ये एक बड़ा मंच था जिसके बाद से उद्योग क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं. 

'समाज को बांटकर राजनीति नहीं करते हैं'

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जितनी योजनाएं मोदी सरकार ने लाई हैं, उतनी पहले की सरकार ने नहीं लाई थीं. हम समाज को बांटकर रानजीति नहीं करते हैं. पहले मुसलमानों के हाथों में कुरान होता था, लेकिन अब उनके एक हाथ में कम्यूटर और दूसरे में कुरान है. 

'आगामी चुनाव में बीजेपी के सामने कोई नहीं'

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों पर सतीश महाना ने बेबाकी से अपनी राय रखी. चुनाव में मुख्य लड़ाई किस दल से है? इस पर सतीश महाना ने कहा कि बहुत दूर मुझे दो दल दिखाई देते हैं. दूसरी-तीसरे पर किसे आना वो उन्हें तय करना है, हमारे आमने-सामने कोई नहीं है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी पर किया तीखा हमला 

अखिलेश यादव के 'बाइस में बाइसिकल' वाले बयान पर सतीश महाना ने कहा कि इस बार हमारी 325 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, पहले भी इसी के आसपास थीं, हम 75 सीट के आसपास विपक्ष के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि 22 में बाइसिकल यानी 22 सीट. ये खुद समाजवादी पार्टी ने तय किया है, हमने ये नहीं कहा है कि आप 23 सीट लेंगे या 20, उन्होंने खुद तय किया बाइस में बाइसिकल. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement