इस वक्त सोशल मीडिया पर बर्न-अवे केक्स काफी ट्रेंड में हैं. इनमें पहले आग लगाई जाती है और फिर एक तस्वीर जलती है. इसके बाद केक को खाया जाता है. इसके तमाम वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक पर वायरल हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े नए नए ट्रेंड सामने आते रहते हैं. लेकिन ये ट्रेंड काफी हटकर माना जा रहा है. इसमें सबसे पहले केक को बीच में से जलाया जाता है. उस पर एक लेयर लगी होती जो जल जाती है. जिसके बाद अंदर एक और तस्वीर दिखने लगती है, जिस पर मैसेज लिखा होता है.
जनवरी की शुरुआत से ही बर्न-अवे केक टिकटॉक पर ट्रेंड कर रहा है. यहां #burnawaycake को 154 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस केक ने लोगों को हैरान कर दिया है. वो अब इसे जन्मदिन, सगाई, नए साल और जेंडर रिवील पार्टी में ऑर्डर कर रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ओंटारियो की रहने वाली बेकर नामया टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर @cakesbynams अकाउंट से अपने इसी तरह के केक के वीडियो शेयर करती हैं. उनका दावा है कि उन्होंने ही इस ट्रेंड को शुरू किया है.
वो कहती हैं कि उनका पहला केक वायरल नहीं हुआ था. फिर भी उन्हें ये तरीका अच्छा लगा. उन्होंने "RIP 20s, Hello 30s" थीम के लिए भी केक बनाया. उन्होंने बताया कि इसी थीम के साथ उन्हें इस केक का आइडिया आया था. उन्होंने इसे बर्न-अवे केक नाम दिया. वो कहती हैं, 'मुझे लगा कि मेरे करीब 1000 दर्शकों के लिए किसी केक को जलाने से बेहतर यह अच्छा और अधिक उपयुक्त है. मैंने नहीं सोचा था कि यह वायरल हो जाएगा या इतने लोगों तक इसकी पहुंच होगी, लेकिन इसे टिकटॉक पर 100,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं.'