scorecardresearch
 

British जिन्हें मौत खींच लाई थी गाजा, कोई ड्यूटी पर था, तो कोई आया था घूमने...

Israel- Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध में गाजा के आम लोगों को जान तो गई ही है लेकिन कुछ बाहरी लोग भी थे जिन्हें सिर्फ गलत समय पर गलत जगह होने के खामियाजा भुगतना पड़ा.

Advertisement
X
हमास हमले में मारे गए ब्रिटिश लोग
हमास हमले में मारे गए ब्रिटिश लोग

इजराइल पर हमास के हमले में हजारों मौतें हुई और जानें कितनों को अगवा किया गया. कई लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में सिर्फ के लिए या नौकरी के लिए दूसरे देशों से आए लोग भी इस जंग का शिकार हो गए, इसमें खास ब्रिटिश नागरिकों की बात करें को  कम से कम नौ ब्रिटिश नागरिक मारे गए हैं और लगभग सात लापता हैं। मरने वालों में अधिकतर लोग छुट्टियों पर इज़राइल आए थे. कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें गाजा में नहीं होना था लेकिन अचानक प्लान बदल जाने से वे इस हमले का शिकार हुए.

मां बेटी की हत्या, बाप बेटी लापता

याहेल और लियान- इजरायल घूमने आई 13 साल की याहेल, पहले धमाके के बाद बेरी किबुत्ज़ से गायब हो गई। 17 अक्टूबर को उसकी मौत की पुष्टि की गई। किबुत्ज़ पर हुए हमले में उनकी मां लियान शराबी की भी मौत हो गई थी. याहेल की 16 वर्षीय बहन नोइया शराबी और उनके पिता एली शराबी को किडनैप कर लिया गया और वे अभी भी लापता हैं.

मां लियान के साथ लेहल और नोइया

हमले से पहले गाजा से निकलना था लेकिन...

डैनी डार्लिंगटन- फ़ोटोग्राफ़र डैनी डार्लिंगटन को हमले से एक रात पहले तेल अवीव के लिए रवाना होना था, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त के साथ किबुत्ज़ घूमने के लिए एक और दिन रुकने का फैसला किया. उनकी बहन शेली डार्लिंगटन ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा फैसला था जिससे उसकी जान चली गई और हम सब की जिंदगी बदल गई."

Advertisement
डैनी डार्लिंगटन

लोगों में बचाने में गंवा दी जान

नाथनेल यंग-  बीस वर्षीय नाथनेल यंग ने हमास के आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से पहले लोगों की जान बचाने में मदद की थी. उसके भाई एलियट ने स्काई न्यूज को ये जानकारी दी. लंदन के यंग, ​​इजरायली रक्षा बलों की 13वीं बटालियन में एक सैनिक के रूप में काम कर रहे थे. यंग ने बताया कि उनका भाई हमेशा से लोगों के सेवा करना चाहता था और उसने लोगों की सेवा में ही अपनी जान गंवा दी.

नाथनेल यंग

म्यूजिक फेस्ट में लगी थी एक दिन की ड्यूटी 

जेक मार्लो- 26 वर्षीय जेक मार्लो ने भी जेएफएस में पढ़ाई की थी और जब हमास के आतंकवादियों ने हमला किया था तब सिर्फ उसी दिन के लिए वह इज़राइल में सुपरनोवा म्यूजिक फेस्ट में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे. उनके माता-पिता, लिसा और माइकल मार्लो ने कहा: "आपको बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारे बेटे जेक की दक्षिणी इज़राइल में मौत हो गई है." उन्होंने यह भी कहा कि वह घर आने की योजना बना रहा था. कृपया इस सबसे बुरे समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें."

जेक मार्लो

घूमने गया था आतंकियों ने दी दर्दनाक मौत 

बर्नार्ड कोवान- मूल रूप से ग्लासगो के बर्नार्ड कोवान के परिवार ने कहा- "हम अपने बेटे के खोने का दुख मना रहे हैं, जिसे हमास के आतंकियों ने दर्दनाक मौत दे दी. वह वहां घूमने गया था और मारा गया. हम यहूदियों के दुख को समझते हैं.

Advertisement
बर्नार्ड कोवन

बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल के जिस म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद हमास-इजरायल युद्ध शुरू हो गया और हजारों लोग मारे गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement