scorecardresearch
 

फर्श के नीचे मिला 100 साल पुराना लव लेटर, अंदर थी Secret Affair की बात

हाल में ब्रिटेन की 48 साल की Dawn Cornes ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे लोकस के साथ घर की सफाई कर रही थीं कि अचानक 55 इंच का टीवी फ्लोर पर गिर गया. इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

कई बार किसी पुराने घर की अलमारी या दीवार में कुछ ऐसा दफन हुआ मिल जाता है जो दशकों पुराना होता है. कभी ये कोई खजाना होता है तो कभी कोई पुराना राज. हाल में ब्रिटेन के एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ . 48 साल की Dawn Cornes ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे लोकस के साथ घर की सफाई कर रही थीं कि अचानक 55 इंच का टीवी फ्लोर पर गिर गया. नतीजा ये हुआ कि उस जगह की कुछ टाइल्स टूट गईं लेकिन इन टाइल्स के नीचे कुछ मिला जो हैरान करने वाला था. 

दरअसल ये एक काफी ज्यादा पुराना लव लेटर था जिसे Ronald Habgood नाम के एक शख्स ने एक शादीशुदा महिला को लिखा था. इसमें दोनों के सीक्रेट रिश्ते की बात थी.

प्यार का पहला खत

डॉन ने इसे एक फेसबुक ग्रुप में पोस्ट किया तो लोग इसे समझने की कोशिश करने लगे. इसमें लिखा था- 'मेरी अपनी डार्लिंग.क्या तुम हर सुबह आकर मुझसे मिलने की कोशिश करोगी. लेकिन किसी को मत बताना. यह हमारा सीक्रेट रहना चाहिए क्योंकि तुम एक शादीशुदा महिला हो और अगर किसी को पता चला कि तुम मुझसे मिल रही हो तो परेशानी हो जाएगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, अगर तुम आधी रात को फुलवुड ट्राम कॉर्नर पर मुझसे मिल सकती हो तो हर दिन मिलो. मैं तुमसे मिलने के इंतजार में हूं, तुम्हारा अपना, रोनाल्ड.'

Advertisement

100 साल पुराना लव लेटर

लेटर पर डेट नहीं थी लेकिन डॉन को बताया गया था कि उसका घर 1917 में बनाया गया था - हालांकि वह पिछले मई में यहां शिफ्ट हुई तो पहले यहां रहने वालों के बारे में ज्यादा नहीं जानती है. इस बीच, अन्य ऑनलाइन डिकोडर्स ने अनुमान लगाया कि लेखन और कागज के आकार से मालूम होता है कि ये लेटर 1920 के दशक का यानी लगभग 100 साल पुराना है.

पत्र काफी पुराना है ये इससे भी मालूम हुआ कि इसमें ट्रामों का जिक्र था, जो 80 साल पहले ही शहर में चलना बंद हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ऑनलाइन आर्काइव के माध्यम से रोनाल्ड का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फेसबुक पर इससे जुड़े पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए . एक यूजर ने लिखा- देखिए आपके घर में इतिहास का कितना अहम टुकड़ा छुपा था. एक अन्य ने लिखा- ये अब तक की मेरी सबसे फेवरेट पोस्ट है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement