scorecardresearch
 

104 साल की जुड़वां बहनें, आज भी एकदम फिट, बताया लंबी उम्र का बड़ा राज

long life secret: ये दोनों महिलाएं जुड़वां बहनें हैं. इनकी उम्र 104 साल है. इन्होंने अपनी लंबी उम्र का राज बताया है. दोनों का जन्म अगस्त 1919 में इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट में हुआ था.

Advertisement
X
जुड़वां बहनों ने अपनी लंबी उम्र का राज बताया है (तस्वीर- Tony Barratt)
जुड़वां बहनों ने अपनी लंबी उम्र का राज बताया है (तस्वीर- Tony Barratt)

इन दो जुड़वां बहनों ने उम्र के मामले में 100 साल का आंकड़ा पार कर लिया है. इनकी उम्र 104 साल हो गई है. इनके नाम एल्मा हैरिस और थेल्मा बैरेट है. दोनों का जन्म अगस्त 1919 में इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट में हुआ था. दोनों ही एक दोस्त की तरह रहती हैं.

अब दोनों बहनें साथ में केयर होम में रहती हैं. दोनों बहनें उस वक्त 19 साल की थीं, जब दूसरा विश्व युद्ध हुआ था. अभी तक की उम्र में इन्होंने देश में 22 प्रधानमंत्री देख लिए और शाही परिवार में तीन राज्याभिषेक देखे. एल्मा और थेल्मा ने जिंदगी को लगभग एक जैसा ही जिया है.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 14 साल की उम्र में इन्होंने स्कूल के बाद पार्ट टाइम जॉब की. 21 साल की उम्र में शादी होने के बाद नौकरी छोड़ दी. शादी भी तीन महीने के अंतर पर हुई. अब इन्होंने अपनी लंबी उम्र का राज बताया है. इनका कहना है कि ये रोज रात को ब्रांडी पीती हैं.

थेल्मा कहती हैं, 'हम एक दूसरे को देखते हैं और बोलते हैं, 'किसने सोचा था कि हम इस उम्र तक जिएंगे?' हमने नहीं सोचा था. लेकिन हम अब भी यहां हैं.' वहीं एल्मा भी हर रात ब्रांडी और लैमोनेड पीती हैं. एल्मा कहती हैं, 'अगर आप खुद को जवान सोचते हैं, तो जवान ही रहते हैं.'

Advertisement

एल्मा के पति का नाम बिल हेविट था. जबकि थेल्मा के पति का नाम जोसेफ बैरेट था. उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक विमानन फैक्ट्री में रॉयल एयर फोर्स के लिए पार्ट्स बनाने का काम करना पड़ा था. वहीं थेल्मा के पति को इटली में कैद कर लिया गया था. उन्हें युद्धबंदि बनाकर रखा गया था.

जुड़वां होने का सबसे बड़ा फायदा बताते हुए ये बहनें कहती हैं कि ये हमेशा एक दूसरे के लिए उपलब्ध होती हैं. इन्हें किसी और की कंपनी की जरूरत नहीं पड़ती. एल्मा के पहले पति बिल की मौत दूसरे विश्व के बाद ही हो गई थी. वहीं थेल्मा के पति कैप बनाने का काम करते हैं. बहनें कहती हैं कि इन्हें रात को बाहर घूमना काफी पसंद है. ये अपने लिए नए कपड़े खरीदना भी पसंद करती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement