
एक लड़का जन्म से ही मांसपेशियों से जुड़ी गंभीर समस्या को झेल रहा था. इस कारण उसका शरीर मुड़ा रहता था. यहां तक कि जो भी डॉक्टर इस लड़के से मिलते थे, उनकी बात सुनकर लड़का डर जाता था. वे सर्जरी करने से इनकार कर देते थे.
उसकी बीमारी काफी गंभीर बताई गई थी, लेकिन आखिरकार वह दिन भी आया जब लड़के की जिंदगी बदली. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के का नाम उलरिच (Ulrich) है. वह अफ्रीका का रहने वाला है. जन्म से ही उसके घुटने डिस्लोकेटेड थे. ऐसे में वह डंडे के सहारे चलता था.
उसकी ये कंडीशन Quadriceps contracture कहलाती है. इस कंडीशन की वजह से उलरिच की मांसपेशियों के बढ़ने की दर हड्डियों के मुकाबले काफी कम थी. इस वजह से उलरिच के पैर आगे की तरफ अजीबोगरीब तरीके से मुड़ गए थे.
उलरिच जब भी सड़क पर चलता था, लोग उसको घूरते थे. उसे खुद लगता था कि वह जिस बीमारी को झेल रहा है, वह लगातार खराब होती जाएगी.

उलरिच की मां, जॉर्जेट जब भी अपने बेटे को ऐसी हालत में देखती थीं तो उनका दिल टूट जाता था. परिवार के पास ऑपरेशन करवाने के लिए भी जरूरी पैसे नहीं थे.
जॉर्जेट ने बताया, 'सर्जन मेरे बेटे को छूते नहीं थे, ये देखना काफी कष्टकारी था, जब उसे परेशानी होती थी तो मैं भी परेशान हो जाती थी.'
परिवार के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया अफ्रीका मर्सी चैरिटी, जिसने इस लड़के की सर्जरी करवाने का बीड़ा उठाया. इसके बाद लड़के की कई सर्जरी हुईं, फिर उलरिच पहली बार अपने दम पर खड़ा हो पाया.
ऑपरेशन होने के बाद उसने अपनी मां को गले लगाया. उलरिच ने कहा, वह पहली बार छत को छू पा रहा है. अब वह चल भी पा रहा है.
चीन में एक शख्स को आई थी दिक्कत
साल 2020 में 'द सन' ने एक केस को रिपोर्ट किया था. जिसमें एक चीनी शख्स जिसका नाम लि हुआ था, उसकी 25 सालों बाद सर्जरी हुई और फिर वह पहली बार ठीक से सीधा खड़ा हो सका था. ये शख्स Ankylosing spondylitis से ग्रस्त था.