कहते हैं कि इंसान शराब के नशे में अक्सर सच बोलता है और इसी सच के चलते कई बार रिश्ते चौपट हो जाते हैं तो कभी नौकरी. कई बार देखा गया है कि लोग नशे में बॉस को ऐसा मैसेज कर देते हैं कि उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन एक शख्स ने नशे की हालत में अपने बॉस से जो कहा उससे वह नाराज होने की जगह मानो खुश ही हो गया.
'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं ...'
बॉस ने अपने जूनियर के मैसेज का स्क्रीनशॉट खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. मैसेज में नशे में धुत कर्मचारी ने अपने बॉस के प्रति लगाव जाहिर किया.
आधी रात 2.30 बजे किए गए मैसेज में उसने लिखा- 'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं. मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया. मुझे आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया. अच्छी कंपनी मिलने से ज्यादा मुश्किल होता है अच्छा मैनेजर मिलना. तो मैं लकी हूं. आप खुद की सराहना कीजिए और खुद को बधाई दीजिए. बाय.'
'इस स्क्रीनशॉट को सीवी में जोड़ लो'
पोस्ट के कैप्शन में बॉस (सिद्धांत) ने लिखा था- एक्स की तरफ के नशे में मैसेज आना तो आम है लेकिन क्या आपको कभी ऐसा मैसेज आया है? पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा- तुम कितने खुशनसीब हो कि तुम्हारे जूनियर तुम्हें पसंद करते हैं. वहीं किसी अन्य ने लिखा- तुम सच में अच्छे मैनेजर होगे वरना कोई ऐसा मैसेज नहीं करता.
एक अन्य यूजर ने लिखा- इस मैसेज को अपने सीवी में जोड़ लो प्रभाव पड़ेगा. पोस्ट को एक दिन में 3500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 100 से ज्यादा रिट्वीट किए गए.