बीजेपी नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता का कहना है कि उन्हें फ्लाइट के दौरान खाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इसकी शिकायत भी की. दासगुप्ता ने इंडियो एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि इसमें अगर किसी यात्री को कोल्ड ड्रिंक लेनी हो, तो उसके लिए स्नैक्स लेना भी अनिवार्य किया गया है, जो कि ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट में कोई सिर्फ कोल्ड ड्रिंक नहीं खरीद सकता. उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी टैग किया है.
दासगुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे इंडिगो की फ्लाइट के दौरान बीच हवा में पता चला कि आप कोल्ड ड्रिंक नहीं खरीद सकते. एयरलाइन ने उसके साथ स्नैक खरीदना भी अनिवार्य कर दिया है, भले ही आप इसे चाहें या न चाहें. यह जबरदस्ती है और मैं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करता हूं कि यात्रियों की पसंद का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. यात्रियों पर अतिरिक्त चीजों (एक्सट्रा चीजों को खरीदने का दबाव) का दबाव डालना बंद होना चाहिए.' उनके इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया. वो कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लोगों ने भी शेयर किए अपने अनुभव
लोगों ने भी अपने इसी तरह के अनुभव शेयर किए हैं. एक यूजर ने दावा किया कि इंडिगो इंटरनेशनल फ्लाइट में खाना उपलब्ध नहीं कराता है. एक अन्य यूजर ने कहा कि एयरलाइन पैकेट वाली ड्रिंक्स नहीं देती बल्कि उन्हें ग्लास में डालकर देती है और फ्लाइट में यात्री पानी तक नहीं खरीद सकते. हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने कई बार फ्लाइट में खाने पीने का सामान खरीदा है. बीजेपी नेता के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अभी तक न तो इंडिगो और न ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई जवाब आया है.