scorecardresearch
 

तरबूजों को अंडरवियर पहनाता है ये किसान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ये अपने आप में अजीब है कि भला कोई तरबूजों को महिलाओं के सेक्सी जालीदार अंडरवियर क्यों पहना रहा है? क्या ये कोई डेकोरेशन है या किसी तरह की आर्ट? तो इसकी सही वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
(फोटो-  Facebook/Bo Jia Huang)
(फोटो- Facebook/Bo Jia Huang)

खेती करने वाले किसान अक्सर फल या सब्जियों के बेहतर तरीके से उगाने के लिए नए- नए तरीके अपनाते हैं. इसमें खाद से लेकर कई चीजें होती हैं. लेकिन हाल में एक तरबूज उगाते किसान ने अपने फलों के साथ जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, इस शख्स ने बेल में उगे तरबूजों को महिलाओं के सेक्सी अंडरवियर पहना रखे हैं.

तरबूजों को पहनाए महिलाओं के सेक्सी अंडरवियर

ये अपने आप में अजीब है कि भला कोई तरबूजों को महिलाओं के सेक्सी जालीदार अंडरवियर क्यों पहना रहा है? क्या ये कोई डेकोरेशन है या किसी तरह की आर्ट? तो जान लीजिए कि शख्स सिर्फ और सिर्फ तरबूजों को बेहतर तरीके से उगाने के लिए ऐसा कर रहा है.

वजह जानकर करेंगे तारीफ

इसके पीछे का कारण जानकर आप भी किसान की तारीफ करेंगे. दरअसल, उसने फेंसिंग पर चढ़ी तरबूज की बेल को तरबूज समेत जमीन से ऊपर टिकाए रखने के लिए ऐसे अंडरगार्मेंट का यूज किया है. अंडरगार्मेंट तार पर फंसा होने के चलते तरबूजों को जमीन से लगने नहीं दे रहा जिससे उनके सड़ने की संभावना नहीं है. अब सवाल है कि सेक्सी अंडरगार्मेंट्स ही पहनाने की क्या जरूरत है तो जान लीजिए कि ऐसे अंडरगार्मेंट जालीदार होते हैं और फल की ऑक्सीजन नहीं रोकते. 

Advertisement

'तरबूज तक मुझसे ज्यादा सेक्सी हैं'

जब से इन तरबूजों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है लोग इसपर खूब मजाक कर रहे हैं और अपने हिसाब से इसके पीछे के कारण तय कर ले रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- मुझे बुरा लग रहा है कि तरबूज तक मुझसे ज्यादा सेक्सी हैं.

नवहीं एक यूजर ने समझाते हुए लिखा कि जालीदार अंडरगार्मेंट खास फल को सांस लेने की जगह देने के लिए रखे गए हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा ये है कि इन अंडरगार्मेंट्स में टैग लगे हैं जिससे लोगों को भरोसा रहे कि किसान ने यूज किया हुआ अंडरगार्मेंट फलों को नहीं पहनाया है. एक यूजर ने लिखा- ये किसान जाली का प्रयोग भी कर सकता था, अंडरगार्मेंट की ही क्या जरूरत थी हालांकि, ये बेहद अजीब लेकिन कहीं न कहीं बेहतर तकनीक है जिससे कि तरबूज को बेहतर तरीके से उगाया जा सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement