
अपने ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों के लिए फैशन प्रेमियों के बीच लोकप्रिय ज़ारा स्टोर चर्चा में है. कारण बनी है एक अनोखी ड्रेस. जो देखने में कपड़े का एक साधारण सा टुकड़ा है. लेकिन इसमें ज़ारा का टैग है. इंटरनेट पर इसे लेकर उत्सुकता और बहस दोनों हैं. फैशन प्रेमी इसे देखकर अपना सिर खुजला रहे हैं. सवाल हो रहा है कि इसे कहां और कैसे पहना जाए. निकिता घोष नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी प्रोफाइल से ज़ारा की इस यूनीक ड्रेस का वीडियो पोस्ट किया है. जिसके बाद इसे लेकर तरह- तरह की बातें होनी शुरू हो गयी हैं.
वीडियो में दिख रहा ये कपड़े का टुकड़ा एक डेनिम बेल्ट के समान दिखता है, लेकिन दो या तीन पट्टियां एक ही बटन पर आकर बंद हो रही हैं इसलिए इसके डिज़ाइन से लोग हैरान परेशान हो रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसे यूजर्स की भी कमी नहीं है जो इसके डिज़ाइन के कारण इसे एक अंडरवियर मान रहे हैं.

कपड़ों और उनके डिज़ाइन को लेकर इंटरनेट यूजर्स हमेशा से ही बहुत गंभीर रहे हैं. अगर उन्हें किसी कपड़े की डिज़ाइन अच्छी नहीं लगती वो फ़ौरन ही प्रतिक्रिया देने में जुट जाते हैं. ज़ारा की इस ड्रेस के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. कई यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो ये सवाल करते हुए पाए जा रहे हैं कि क्या डिज़ाइनर ने इस अतरंगी ड्रेस को सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है. ऐसे लोगों का ये भी मानना है कि हमारे आस पास जितने भी सेलिब्रिटी हैं उनमें सिर्फ उर्फी ही ऐसी हैं जो पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे पहन सकती हैं.

ऐसे भी यूजर्स की भी कोई कमी नहीं है जो स्पष्ट होकर इस बात को दोहरा रहे हैं कि कपड़े के नामपर इसे खरीदना सिर्फ पैसे की बर्बादी हैं.
ज़ारा का ये अतरंगा प्रोडक्ट अलग अलग सोशल मीडिया हैंडल से लगातार वायरल हो रहा है इसलिए जब ज़ारा की वेबसाइट पर इसका क्विक स्कैन किया गया तो वहां इसे एक बेल्ट के रूप में लिस्ट किया गया है, सैश बेल्ट विद बकल के रूप में लिस्ट की गयी इस बेल्ट की कीमत कंपनी द्वारा 2,290 रुपये निर्धारित की गयी है.