scorecardresearch
 

बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के खाते से उड़ा दिए 9 करोड़ रुपये, हुआ खुलासा तो पहुंच गए जेल!

दो बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों से धोखाधड़ी (Bank Fraud) के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है. वे ग्राहकों की डिटेल निकालकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो बैंक कर्मचारी पहुंचे जेल
  • ग्राहकों के खाते से की थी हेराफेरी

दो बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों से धोखाधड़ी (Bank Fraud) के मामले में जेल की सजा सुनाई गई. ब्रिटेन के गेराल्ड फ्रांसिस सरपोंग (Gerald Francis Sarpong) और मोहम्मद महबूब उद्दीन (Mohammed Mehboob Uddin) ने ग्राहकों से 9 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. ग्राहक के खाते की डिटेल (Account Detail) लेकर उन्होंने करोड़ों रुपये हड़पे थे. इस फ्रॉड के मामले में दोनों को जेल हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

'मिरर यूके' के मुताबिक, बैंक में डेस्क की तलाशी के बाद गेराल्ड और मोहम्मद को 900,000 पाउंड (8 करोड़ 99 लाख रुपये) की धोखाधड़ी में पकड़ा गया था. उन्होंने 2018 में ये धोखाधड़ी की थी. गेराल्ड को उसी वर्ष जुलाई में गिरफ्तार कर लिया गया था. अधिकारियों को बर्मिंघम में उसकी डेस्क की तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे. उसने अपने मोबाइल से ग्राहक के खाते की डिटेल मोहम्मद को भेजी थी. 

इसके बाद पुलिस ने तलाशी वारंट प्राप्त करने और उसके डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त करने के बाद 17 जुलाई, 2018 को लंदन के बेथनल ग्रीन में मोहम्मद को उसके घर से गिरफ्तार किया. इस धोखाधड़ी को बैंक द्वारा ही पकड़ा गया था. 

दोनों को सुनाई गई सजा

बाद में इस जांच को DCPCU विभाग को सौंप दिया गया, जो बैंकिंग और वित्त विभाग में धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार अपराधियों की जांच करती है. लंबी जांच के बाद 5 नवंबर 2021 को गेराल्ड को पांच साल और मोहम्मद को छह साल कारावास की सजा सुनाई गई. साथ ही कोर्ट ने ग्राहकों को हुए नुकसान के पैसे लौटाने का भी आदेश दिया. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे को ग्राहक के खाते की जानकारी भेजने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. उन्होंने सोचा था कि वे कार्यस्थल में धोखाधड़ी की गतिविधि से बच सकते हैं, क्योंकि वहां कर्मचारियों पर भरोसा किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement