Aus Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल (T-20 World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब (Momin Saqib) ने रिएक्शन दिया है.
एक वीडियो में वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं, हालांकि उनकी खुशी ऑस्ट्रेलिया की जीत पर नहीं थी. एक जगह शाकिब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ भी खड़े नजर आए.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली. वॉर्नर के आउट होने के बाद पाकिस्तानी फैन (Pakistani Fan) मोमिन मैदान में खुश नजर आए. उनकी ये खुशी इसलिए थी, क्योंकि डेविड वॉर्नर टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
आपको बता दें कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उन्होंने 6 मैचों में चार अर्धशतकों की बदौलत 303 रन बनाए. वहीं डेविड वॉर्नर ने 7 मैचों में 289 रन बनाए. वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी जड़े हैं.
'दादा' के साथ पाकिस्तानी फैन मोमिन..
मोमिन शाकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर सौरव गांगुली के साथ फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में शाकिब ने लिखा- "दादा, प्रिंस ऑफ कोलकाता और शायद भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक से मिलकर खुशी हुई. मुझे याद है आपको 2003-2004 में गद्दाफी स्टेडियम में देखा था. एक बार फिर पाकिस्तान में आपकी मेजबानी के लिए उत्सुक हूं."
कौन हैं मोमिन शाकिब?
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम ने करारी शिकस्त दी थी तो मोमिन शाकिब काफी सुर्खियों में आए थे. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था- 'एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, जिंदगी बदल दी... ओ भाई मारो मुझे..' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसने मोमिन को रातोंरात फेमस कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने दी न्यूजीलैंड को मात
फाइनल मुकाबले में पहले बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 के स्कोर पर रोका. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 85 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में डेविड वार्नर के 53 और मिचेल मार्श के नाबाद 77 रनों की मदद से केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.