दुनियाभर में कोरोना वायरस ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. जिसकी वजह से लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है. ऐसे में जहां कर्मचारियों को कई तरह के फायदे मिल रहे हैं तो कुछ को घर पर कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन इन सब से हटकर सोशल मीडिया पर हैशटैग श्वेता नाम से एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहे हैं. लोग इस ऑडियो को बड़े चटकारे लेकर सुन रहे हैं और तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं.
ऑडियो सुनकर ऐसा लग रहा है कि लड़की घर पर अपने दफ्तर की मीटिंग करने के बाद अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का माइक बंद करना भूल गई और अपनी किसी दोस्त के साथ कुछ पर्सनल बातें करने लगी. इस दौरान उसके कुछ साथी श्वेता माइक बंद कर दो, माइक बंद कर दो श्वेता, सब सुन रहे हैं बोलते हैं, लेकिन लड़की को किसी आवाज सुनाई नहीं देती और वो अपनी बात कहे जा रही है. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स बन रह हैं. एक शख्स ने लिखा क्या अब नौकरी छोड़ दूं.
After seeing #Shweta 😌😌
— Lakshya (@Lakshy_gangwani) February 18, 2021
Mohalle ki aunties: pic.twitter.com/HFCShdonEd
एक शख्स लिखा है और सुनाओ प्यार की कहानी
Shweta to 111 students in meeting#shweta pic.twitter.com/RldTUXbg2F
— LameFull🤡 (@JustsayitKhushi) February 18, 2021
एक शख्स लिख रहा है कि श्वेता सैलरी कितनी लोगी
Interviewer : What's your experience in Mass Communication.
— Thirsty Rajasthani (@Bisleri_maymer) February 18, 2021
Candidate : My Name is Shweta.
Interviewer : pic.twitter.com/Hl2EoG9Oau
प्लीज श्वेता आगे की स्टोरी भी सुना दे
#Shweta
— 𝑩𝒊𝒔𝒘𝒂𝒋𝒊𝒕 (@Vector__V002) February 18, 2021
Please Shweta 🥺😂😂 pic.twitter.com/c9NjVwK0Xm
फिर से कहो कहते रहो, अच्छा लगता है श्वेता
Everyone : turn off your mic
— BD (@bd_ka_page) February 18, 2021
Le backbenchers to #Shweta: pic.twitter.com/NKsBB6oFI9
भाग श्वेता भाग
Current situation of #Shweta after the Pandit guy find out all his secrets are leaked now: pic.twitter.com/0GYwohqbFN
— 𝗩𝗶𝗿𝗲𝗻𝗻𝗻⁷ (@Veerain34) February 18, 2021
नहाते और नाशता करते समय एक शख्स अपना फोन देख रहा है कि श्वेता कब अपनी स्टोरी सुनाएगी
When Shweta was telling her story
— mrrajy (@mr30507791) February 18, 2021
Other 111 students#shweta pic.twitter.com/7kXJccKbQY
लड़की किसी लड़के और लड़की के बीच प्रेम संबंध की बात कर रही है और उसके दफ्तर के साथी सब सुन रहे हैं. वो लड़की को बार बार चुप रहने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन उसे किसी बात सुनाई नहीं देती. लड़की के दोस्त बोलते हैं कि इसे हमारी आवाज सुनाई नहीं दे रही है. फिर लड़की को फोन किया जाता है और उसे बताया जाता है उसने अबतक जो भी बातें की कई लोगों ने सुन ली हैं. फिर इस ऑडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर अपलोड कर दिया जाता है. देखते ही देखते वायरल होने लगता है.
जब से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है इस तरह के कई वाक्य सामने आए है. हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स जूम पर अपने दफ्तर की मीटिंग कर रहा था. उसी दौरान उसकी पत्नी आती है और उसे किस करने लगती है. पति अपना चेहरा पीछे करते हुए कहते हैं," ऑन है पागल, वट नॉनसेंस , कैमरा इज ऑन." इस हरकत के बाद शख्स काफी शर्मिदा भी नजर आया. यह वीडियो 13 फरवरी को शेयर किया गया था. इस दिन वैलेंटाइन वीक के हिसाब से किस डे भी मनाया जाता है.